#कोरोना के कोहराम से थर्राया कानपुर,15 और पॉजिटिव,संख्या हुई 365


कानपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप उत्तर प्रदेश के कानपुर में तेजी से फैलता जा रहा है। इसी बीच शुक्रवार को एक साथ 15 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इनमें से अकेले 8 मरीज कानपुर के हॉटस्पॉट क्षेत्र डिप्टी पड़ाव के है बाकी फत्तेहपुर, बर्रा, लाल बंगला, गोविंद नगर, घाटमपुर, लक्ष्मीपुरवा, साकेत नगर, मुंसी पुरवा तथा एक बिठूर के ईश्वरीगंज क्षेत्र के संक्रमित है। 


गुरुवार को भी कानपुर में 11 कोरोना संक्रमित मरीज थे मिले


बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने के साथ इलाकों में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया भी शुरु की जा रही है। नए मिले सभी मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को ढूंढकर उन्हें क्वारंटाइन करने की तैयारी में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। इसके साथ ही अब कानपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 365 पहुंच गया है जिसमे से 301 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है और 11 कि मौत तथा 53 एक्टिव मरीज है जिनका उपचार किया जा रहा है।


सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला ने बताया कि आज कोविड-19 के 327 सैम्पल लिए गए गुरुवार और शुक्रवार में 26 नए केस आये हैं। जो की जिले के विभिन्न इलाकों से है। जिनके उपचार और नए मरीजों के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है तथा नए इलाकों को भी हॉटस्पॉट घोषित किया जाएगा कंटेन्मेंट क्षेत्रों में 20 टीमों ने कर्नलगंज एवं जरौलीपुरवा कानपुर नगर के क्षेत्रों में 1480 घरों का भ्रमण किया तथा लोगों को कोविड-19 के लक्षणों तथा उसके बचाब के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।