#Kanpur-विधिक सेवा प्राधिकरण लॉकडाउन के दौरान पीड़ित महिला एवं बच्चों की कानूनी मदद करेगी फोन पर जारी हुए नंबर.

कानपुर-माननीय जिला न्यायधीश कानपुर नगर, अध्यक्ष DLSA के  द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में लॉकडाउन के दौरान पीड़ित महिला एवं बच्चों की कानूनी मदद फोन कॉल पर अब करेगा विधिक सेवा प्राधिकरण जिसके सम्बन्ध में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्नलेवर सेक्शन यानी कि  महिलाएं एवं बच्चों की मदद के लिए कानपुर नगर में one stop  center and women  हेल्पलाइन स्थापित की गई जिसका मुख्य उद्देश्य यह है  कि यदि किसी महिला या बच्चे के साथ कोई भी घरेलू हिंसा या प्रताड़ना की जाती है तो उसको दूरभाष द्वारा विधिक सहायता प्रदान की जायेगी इस one stop center का दूरभाष नंबर  7235004547 तथा ईमेलआ डीdpokanpur@gmail.com है इसके अंतरित पैनल अधिवक्ता रमा शुक्ला मोबाइल नंबर 945014184, सरोज दीक्षित मो० नं० 7897492010 एवं वसीम फातिमा मोबाइल नंबर 9305272180 से भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है यदि किसी भी महिला के साथ कोई भी प्रताड़ना या घरेलू हिंसा होती है तो वह बेझिझक उक्त नंबरो पर विधिक सहायता प्राप्त कर सकती है इसके अतिरिक्त अन्य किसी सहायता हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मोबाइल नंबर 9453042831 पर भी संपर्क किया जा सकता है_


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन