#Kanpur- वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी ने किया अलर्ट अभी और बढ़ेंगे कोरोना संक्रमित।

कानपुर-शनिवार को कलेक्ट्रेट में वीडियोकांफ्रेंसिंग में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अफसरों व फैकल्टी प्रमुखों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए सारी तैयारी दुरुस्त कर लें। उन्होंने अधिकारियों से नगर में मरीजों की स्थिति की जानकारी भी ली।


सूबे के मुख्यमंत्री ने शनिवार को सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अधिकारियों के साथ वीडियोकांफ्रेंसिंग की। नगर में कलेक्ट्रेट में वीडियोकांफ्रेंसिंग में GSVM मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आरती लाल चंदानी, प्रमुख अधीक्षक हैलट डॉ.आरके मौर्या, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. रिचा गिरी व अन्य फैकल्टी प्रमुख शामिल हुए। इसके बाद कमिश्नर व स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों से भी सीएम रूबरू हुए।


अफसरों के मुताबिक सीएम ने सभी को चेताया है कि 17 मई से लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है। इसलिए कमर कस लें। सारी तैयारी ठीक से कर ले उन्होंने जिले के जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों और इलाज की व्यवस्था की भी जानकारी ली और संसाधनो की कमी पूरी करने के लिए रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन