#Kanpur-वकीलों, छात्रों को भी मिले आर्थिक राहत


कानपुर। आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद उसके वितरण के संबंध में बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री नरेश चंद्र त्रिपाठी ने वित्तमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। इसमें आर्थिक संकट से जूझ रहे अधिवक्ताओं को बीस हजार रुपये सहायता देने, प्राइमरी से इंटर तक के छात्रों की तीन माह की स्कूल फीस माफ करने, लॉकडाउन अवधि के दो से पांच किलोवाट तक के घरेलू उपयोग के बिजली बिलों को माफ करने तथा ओलावृष्टि, बारिश व तूफान का संकट झेल रहे किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में सोमेंद्र शर्मा, एसकेसचान, अखिलेश द्विवेदी, जीपी शुक्ला आदि रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन