#Kanpur- तालियों की गूंज के साथ 2 सिपाहियों समेत 7 स्वस्थ हुये मरीजों को डाक्टरों ने किया डिस्चार्ज।

कानपुर में डाक्टरों की मेहनत रंग ला रही है कोरोना पाजटिव मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है शनिवार को काशीराम हॉस्पिटल से 2 सिपाहियों समेत 5 मरीजों को डाक्टरों और स्टाफ ने तालिया बजाकर हॉस्पिटल से विदा किया शहर में पहले पुलिसकर्मी के रूप में अनवरगंज से पाजटिव आये सिपाही और उसेक साथी को डाक्टरों ने तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया इनके साथ एक महिला समेत 3 लोग और ठीक होकर डिस्चार्ज हुए।



हॉस्पिटल के निदेशक डाक्टर आरपी यादव ने इन सभी को घरो में आइसोलेशन में रहने और सतर्क रहने का फार्म भरवाकर डिस्चार्ज किया जिले में अबतक 58 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। डॉ आरपी यादव ने बताया की शनिवार को काशीराम चिकित्सालय रामादेवी से से 5 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गए है वही सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला ने बताया आज कुल 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।