#Kanpur-पुलिस पर पथराव कर हमला करने वाले अब तक  20 अरेस्ट।

कानपुर-रावतपुर में मिले कोरोना संक्रमित के बहनोई के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य टीम ने बजरिया में परिवार के सभी नौ सदस्यों को भी क्वारंटाइन करने गई थी। बुधवार शाम करीब पौने चार बजे टीम परिवार के लोगों को अपने साथ ले जाने लगी तो क्षेत्रीय लोग निकल आए और विरोध कर दिया। किसी तरह पुलिस टीम ने मेडिकल टीम के साथ नौ संदिग्ध संक्रमित लोगों को तो एंबुलेंस से भेज दिया। बाद में मोहल्ले के लोगों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर जानवर छोड़ दिए। पुलिस कर्मी किसी तरह मुख्य मार्ग पर पहुंचे। वहां सामने गली में रहने वाले लोगों ने प्रशासन के कदम को सही बता कर विरोध किया तो उनसे नोकझोंक के बाद दोनों पक्षों में पथराव होने के बाद तनाव की स्थित बन गई।


कानपुर जिला अधिकारी ने बजरिया में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण वताया उनकी माने तो हमारी हेल्थ ओर पुलिस की टीम वहाँ क्वारइनटाइन  के लिए फेसिंग के आधार पर लेने आए थी और जब क्वार इन टाइन करने के लिए उन्हें लेकर चली गयी तब वहां पर कुछ पुलिस के जवान  व कुछ होमगार्ड वहाँ थे कि तभी उपद्रवियों की टीम वहाँ आयी ओर उन लोगो ने उन पर पथराव किया है इस घटना को कड़ाई से संज्ञान  लिया गया है इस घटना में  शामिल 10 लोगो की तुरंत पहचान करते हुए 10 लोगो की गिरफ्तारी की  गयी है जबकि इसके साथ ही आज 10 लोगो की पहचान करते हुए मुकद्दमा दर्ज कर दस लोगो को ओर गिरफ्तार किया गया है इस पूरी घटना में डिजास्टर मैनेजमेंट ,महामारी अधिनियम,
क्रिमनल अमेन्टमेंट लॉ तथा भारतीय दंड प्रक्रिया की सभी संगत धाराओं राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कराया गया हैइसके साथ ही सी सी टीवी  फुटेज आदि से उपद्रवियों की पहचान कर उनकी खोज की  जा रही है  जिसके अंतर्गत  उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही हो सके।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन