#Kanpur-नशेबाज दरोगा का वीडियो वायरल, DIG ने किया निलंबित।
कानपुर-बिठूर थाने में तैनात ट्रेनी दरोगा सूरज सिंह चौहान का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो नशे की हालत में पीडितो से पैसा लेकर कर रहा है बंदरबाट की बाते कर रहा है यहीं नही ट्रेनी दरोगा ने अपनी नशेबाजी में अपने सीनियर अधिकारियों को भी नही बक्शा जमकर गालिया दे रहा था। रविवार को एक चलती जीप का वीडियो वायरल हुआ। इस दौरान वह बातचीत में कहता है कि कोई भी काम फ्री में नहीं होता।
हर काम का दाम होता है। बिना पैसों के वह काम क्यों करेंगे। ये रकम एसओ और सीओ तक पहुंचती है। एसओ पचास फीसदी रकम लेते हैं और अन्य पचास फीसदी में सीओ व सिपाहियों को देना पड़ता है। एक भाजपा विधायक मेरे रिश्तेदार हैं। दरोगा ने पुलिस अफसरों और विधायक को गालियां भी दीं।
बोला, जो उसने लिख दिया वो लिख दिया। उसमें विधायक क्या करेंगे। दस मिनट 26 सेकेंड के वीडियो में इसी तरह के तमाम आरोप पुलिस पर लगाए। उसका कहना है कि यही हाल शहर के सभी थानों का है। वही ट्रेनी दरोगा की नशेबाजी का वीडियो जब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ तो डीआईजी अनंतदेव तिवारी ने मामले को सज्ञान में लेकर नशेबाज दरोगा सूरज सिंह चौहान को सस्पेंड कर दिया है।
Comments
Post a Comment