#Kanpur-लोको पायलटो ने रक्तदान कर कायम की मिसाल।
कानपुर-कानपुर लॉबी ब्लड एशोसिएशन, उत्तर मध्य रेलवे के रक्तवीरो के द्वारा आज बुद्ध पुर्णिया के दिन ब्लड डोनेट कर पुनः वीरता का परिचय दिया गया। जहाँ लोग कोरोना महामारी के वजह से घरो में कैद रहना पसंद करते हैं, वही रेल के ये रक्तवीर रीजेंसी हॉस्पिटल में अपने रनिंग साथी के लिए ब्लड डोनेट करने पहुँचे। जिसमें कानपुर डिप्टी क्रू कंट्रोलर राजेश यादव, लोको पायलट गुड्स कुन्दन कुमार सिंह, अर्जुन पंडित, सहायक लोको पायलट नितिन झा, अम्वेश कुमार आदि ने ब्लड किया। इस विश्व व्यापी महामारी में कानपुर के लोको पायलट हर कदम पर एक मिशाल स्थापित कर रहें हैं, जहां बिहार रेल समाज के अंतर्गत महीने भर से 250 जरूरतमंद गरीब मजदूरों को लगातार भोजन वितरण कर रहें हैं। वहीं रनिंग समाज के परिवार में जब भी ब्लड की आवश्यकता होती है, कानपुर लॉबी ब्लड एशोसिएशन के सैकड़ो रक्तवीर डोनर बनकर खड़े हो जाते हैं।
Comments
Post a Comment