#Kanpur-लॉकडाउन में जरूरतमंदों का पेट भर रहीं रसोई, नोडल अधिकारियों ने किया निरीक्षण।

कानपुर-लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद को तमाम शहरवासी संकट मोचक बनकर काम कर रहे हैं। महानगर में लॉकडाउन के अंदर भूखे लोगों का पेट भरने के लिए रसोई का संचालन हो रहा है। रसोई से हजारों की संख्या में खाने के पैकटों का विभिन्न क्षेत्रों में वितरण किया जा रहा है सामाजिक सहभागिता के जरिए चल रही यह रसोई जरूरतमंदों और श्रमिकों के परिजनों का पेट भरनेे का मुख्य माध्यम बन रही हैं। 


लॉकडाउन से जारी है महेंद्र बाँग्ला और उनके साथी अजय कटियार, कृष्णा बिहारी, संजय शाह  की रसोई तिलक नगर में लॉकडाउन होने की घोषणा से ही जारी है। मिड टाउन पर बनाई गई रसोई से रोजाना जरूरतमंदों के लिए करीब 2000 खाने के पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। महेंद्र बाँग्ला बताते हैं कि उनकी रसोई में तैयार भोजन में वो रोजाना 12 सौ पैकेट डीएम के माध्यम से वितरण हो रहा है। बाकी 800 पैकेट शहर भर में वितरित हो रहा है। भोजन बनाने के साथ वितरण के वक्त सैनेटेशन का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। मास्क व ग्लब्स पहनकर ही काम व खाने का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी  सामाजिक सहभागिता से संचालित हो रही हैं।


नोडल अधिकारियों ने किया औचक  निरीक्षण


नोडल अधिकारी IAS अनिल गर्ग MD यूपीसीडा और IG दीपक रतन शर्मा ने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। कम्युनिटी किचन जहां पर प्रतिदिन अलग अलग मैन्यू में भोजन बनाया जाता है यहां पर बहुत ही साफ सफाई के साथ भोजन व्यवस्था पूर्ण की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान डीएम, डीआईजी नगर आयुक्त तथा एडीएम वित्त राजस्व उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन