#Kanpur- लॉक डाउन के दौरान किन्नर की पीट-पीटकर निर्मम हत्या

कानपुर। पनकी मंदिर चौकी के ठीक पीछे कच्ची बस्ती में रहने वाली 38 वर्षीय काजल किन्नर को मंगलवार रात पीट-पीटकर  हत्या कर दी गई। चेला धर्मेंद्र ने बताया प्रयागराज मेजा रोड के सिरसा गांव निवासी काजल उर्फ कन्हैया किन्नर 21 साल से कानपुर में पनकी मंदिर चौकी के पीछे अपने चेले धर्मेंद्र व राहुल के साथ कच्ची बस्ती में रहती थी।


काजल के साथ में बैठकर शराब पीने वाले दो युवकों ने मोबाइल को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडो से जमकर पीटा। काजल को बचाने के लिए चेला धर्मेंद्र चौकी पहुंचा लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं गई।चौकी के चार चक्कर लगाने के बाद दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस समय से इलाज के लिए काजल को अस्पताल पहुंचा देती तो उनकी जान बच जाती। पनकी थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र ने गुरु कालज की पीटकर हत्या में शीलू राजपूत, मोनू काड़ा व एक अज्ञात पर आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जाँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन