#Kanpur- कोविड19 का प्रकोप जारी, 9 और मिले संक्रमित,आकड़ा पहुँचा 299

कानपुर-कोरोना के कोहराम थर्राया शहर लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित जिले में अधिकतर हॉट स्पॉट क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार सामने आ रहे है शुक्रवार को GSVM मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब की रिपोर्ट में 9 और कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें बेगमपुरवा के प्रापर्टी डीलर की 5 वर्षीय पुत्री, कर्नलगंज के जगइया पार्क की 8 वर्षीय बच्ची, हैलट के कोविड आइसीयू में मरने वाली चुन्नीगंज की कोरोना पॉजिटिव महिला के पति व बेटी-दामाद, चमनगंज के पेशकार रोड के 2, कुलीबाजार एवं कर्नलगंज के एक-एक लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिले में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव की संख्या 299 पहुंच गई। वही CMO के अनुसार 293 ही पॉजिटिव केस है अबतक 6 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 51 स्वस्थ हो चुके हैं। यानी अब जिले में 242 एक्टिव केस हैं। शहर में पेशकार रोड एवं जगइया पार्क नए हाट स्पॉट बन गए हैं। 


169 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई 


सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से 169 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। उसमें से नौ की कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 160 की रिपोर्ट निगेटिव है। फजलगंज के ईटीएस में क्वारंटाइन किए गए चुन्नीगंज एवं बाबूपुरवा के बेगमपुरवा के चार सदस्य हैं। इसमें बेगमपुरवा के पॉजिटिव आए प्रापर्टी डीलर की पांच वर्षीय बच्ची है। कर्नलगंज के जगाईपुरवा की भी आठ वर्ष की बच्ची भी कोरोना संक्रमित मिली है। कोरोना पॉजिटिव आए सभी को मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।