#Kanpur-कोरोना वायरस का ख़ौफ़,दोस्त के संक्रमित निकलने पर युवक घर से भागा

गुजरात से लौटे कानपुर देहात के मनेथू निवासी दोस्त के कोरोना संक्रमित निकलने पर साथियों में खलबली मच गई। सभी 2 मई को एक ही ट्रक पर सवार होकर लौटे थे। जानकारी पर बाबीपुरवा निवासी युवक घर से भाग निकला, जो सर्विलांस के जरिए पुलिस को जंगल में मिला। बिधनू के बाबीपुरवा का युवक कानपुर देहात के मनेथू निवासी दोस्त संग सूरत में नौकरी करता था। 2 मई को दोनों मित्र क्षेत्र के अन्य 12 दोस्तों संग एक ही ट्रक से घर लौटे। चिकित्साधीक्षक एसपी यादव के मुताबिक युवक ने पूछताछ में बताया कि गुजरात से लौटने में एक ही ट्रक में उसके साथ करौली के 11 और रमईपुर का एक युवक था। मेडिकल टीम ने सभी 13 युवकों को सैनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग की। इसके बाद पनकी स्थित नारायणा कॉलेज में कारंटाइन किया गया है।
 महराजपुर का करबी गांव भी बना हॉटस्पॉट
कानपुर-महाराजपुर के करबी गांव में गर्भवती महिला (25) कोरोना की पुष्टि के बाद अब येे गांव भी नया हॉटस्पॉट बन गया है महिला के संक्रमित होने के सूचना के बाद गांव में हड़कंप सी मच गई है स्वास्थ्य विभाग ने सेनीटाइजर कराने के  साथ ही पांच जगह बैरियल लगाकर गांव जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 3 गांवों के 800 घरों को 9 टीमों ने स्कैनिंग शुरू कर दी है
उन्नाव की रहने वाली इस महिला की शादी चकेरी के संजीव नगर अहिरवा में हुई है शुक्रवार को अपने बहनोई के घर करबी गांव गई थी तबीयत खराब होने पर रामादेवी स्थित निजी लैब में जांच कराई तो करोना संक्रमण की जानकारी हुई महिला को हैलट में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है सीएचसी सरसौल के अधीक्षक डॉ एसएल वर्मा ने बताया कि महिला के संपर्क में आए घरों के 9 लोगों के सैंपल लिए गए हैं सभी को फजलगंज स्थिर रेलवे के ईटीसी सेंटर में क्वारटिन किया गया है वहीं गांव के संदिग्ध 8 लोगों की स्कैनिंग होम क्वारटिन किया जाएगा


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन