#Kanpur-कोरोना ने मचाया कोहराम,सिपाही की 3 साल के बेटी और 1 ट्रैफिक सिपाही  पॉजिटिव,224 हुआ आकड़ा


कानपुर में कोरोना ने गदर मचा रहा है रेड जोन में शामिल होने के बाद ताबड़तोड़ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है शनिवार दोपहर आई रिपोर्ट में एक बार फिर पुलिस पर कोरोना की आंच आयी, 200 सैंपल की रिपोर्ट में 198 निगेटिव और 2 पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है जिसमे रायपुरवा थाने के कोरोना संक्रमित सिपाही के 3 साल की बेटी और एक यातायात का सिपाही पॉजिटिव आया है। शुक्रवार देर रात भी तीन पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी इनमे से 1 बजरिया थाने का सिपाही अशोक कुमार था। वही दो अन्य कर्नलगंज हॉट स्पॉट के है वही रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था क्योंकि बजरिया बवाल में ये सिपाही सबसे आगे था बावलियों की गिरफ्तारी के समय भी ये पूरी सर्किल की फ़ोर्स के साथ मौजूद रहा है। जिले में कुल 14 पुलिसकर्मियों को अब तक कोरोना अपनी गिरफ्त में ले चुका है। जहाँ शुक्रवार को एक साथ कोरोना पॉजीटिव के 13 मरीज सामने आए थे. यह सभी कोरोना संक्रमित कर्नलगंज और बजरिया से जुड़े हुए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि 198 सैंपल ऐसे भी हैं, जो निगेटिव आए हैं। कानपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 224 पर जा पहुंची है। जिसमे से 17 डिस्चार्ज हो चुके है और 4 कि मौत हो चुकी है। जिले में कुल एक्टिव मामले 203 हो गए है।



GSVM के डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ का जागरूकता संदेश, डांस के जरिए कोरोना से डटकर सामना करने का दिया संदेश।


कोरोना वॉरियर्स का डांस के जरिए #Corona से डटकर सामना करने का अनोखे अंदाज़ वाला वीडियो वायरल हुआ है कानपुर के मेडिकल कॉलेज से संबद्घ लाला लाजपत राय चिकित्सालय में कोविड 19 वार्ड के ऊपर फ्लोर में आईसीयू के अंदर डॉक्टर और नर्सों का यह संगीतमय डांस प्रस्तुति कोरोना मरीजो को प्रोत्साहित करने वाली है कोरोना काल मे अपनी जीत हो सबकी हार हो के जज्बे से लड़ रहे इन कोरोना योद्धाओं के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है फ़ेसबुक में वायरल होने के बाद इस वीडियो को शेयर कर रहें हैं अच्छे अच्छे कमेंट से योद्धाओं को नवाजा जा रहा है।अस्पताल के ही स्टाफ द्वारा ये वीडियो पोस्ट किया गया है जिसे देख लोग मेडिकल स्टाफ को लोग चीयर कर रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।