#Kanpur- कोरोना का फिर फूटा बम 10 और पॉजिटिव, 219 हुआ आंकड़ा।

कानपुर में कोरोना ने कोहराम मचा रहा है रेड जोन में शामिल होने के बाद ताबड़तोड़ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है शुक्रवार को 10 नए पॉजिटिव सामने आने के बाद स्वस्थ महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। गुरूवार को केवल तीन मरीज मिलने की वजह से जहां कुछ राहत मिली, वहीं शुक्रवार को एक साथ कोरोना पॉजीटिव के 10 मरीज सामने आए हैं. यह सभी कोरोना संक्रमित कर्नलगंज और बजरिया से जुड़े हुए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि 198 सैंपल ऐसे भी हैं, जो निगेटिव आए हैं शुक्रवार को 208 सैंपल की रिपोर्ट के बाद आयी है जिसमें 198 सैंपल निगेटिव पाए गए। कानपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 219 पर जा पहुंची है। जिसमे से 17 डिस्चार्ज हो चुके है और 4 कि मौत हो चुकी है। जिले में कुल एक्टिव मामले 198 हो गए है।


सीएमओ और लखनऊ कंट्रोल रूम के आकड़ो में 3 संक्रमितों का अन्तर।


वही कानपुर के कोरोना संक्रमितों के आकड़ो में भी असमंजस की स्थित है जहाँ सीएमओ द्वारा 219 पॉजिटिव और एक्टिव केस 198 बताया जा रहा है वही लखनऊ कंट्रोल रूम से जारी रिपोर्ट में 222 पॉजिटिव का आंकड़ा आया है और एक्टिव मरीजो की संख्या 201 बताई जा रही है कही बढ़ते संक्रमितों की संख्या देखकर आकड़ो की बाजीगरी तो नही शुरू हो गयी शहर में ये यक्ष प्रश्न? बना हुआ है।


जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से दो बार जांच रिपोर्ट आई। गुरुवार दोपहर 71 और देर शाम 118 यानी कुल 189 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। उसमें तीन पॉजिटिव मिले। इसमें परेड के कल्लूमल बागीचा की 20 वर्षीय एवं 23 वर्षीय युवतियां और तलाक महल के कोरोना पॉजिटिव पाए गए पत्रकार के 68 वर्षीय पिता भी शामिल हैैं। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को कुल 189 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। तीन पॉजिटिव और 78 डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ और कलक्टरगंज के गल्ला व्यापारी के स्वजनों समेत 186 लोग निगेटिव पाए गए।


कानपुर नगर के हॉट स्पॉट
--------------------------
1. चंद्र गंगा अपार्टमेंट, किदवईनगर 2. खैर मस्जिद, मछरिया, नौबस्ता 3. नसीमाबाद मस्जिद, मछरिया, नौबस्ता 4. मदरसा हिदायत उल्लाह, मछरिया, नौबस्ता 5. बड़ी मस्जिद, बरीपाल, सजेती 6. रहमनिया मस्जिद, घाटमपुर 7. कजियानी मस्जिद, घाटमपुर 8. मछलीवाला हाता, ग्वालटोली 9. अशरफाबाद, जाजमऊ 10. रोशन नगर, कल्याणपुर 11. हाजी इनायत मस्जिद, कुलीबाजार 12. शेख लल्लन मस्जिद, कुलीबाजार 13. हाता वाली मस्जिद, कुलीबाजार 14. हलीम मुस्लिम स्कूल, चमनगंज 15. मुन्नापुरवा बजरिया 16. हुमायूं मस्जिद, कर्नलगंज 17.तिकुनिया पार्क, कर्नलगंज 18. सूफा मस्जिद, बाबूपुरवा 19. बिलाल मस्जिद, मुंशीपुरवा, बाबूपुरवा 20. फेथफुलगंज, रेलबाजार 21. कैंट आवासीय परिसर 22. लालकुआं, बाबूपुरवा 23. प्रेम नगर, चमनगंज 24. मुन्नापुरवा 25. तलाक महल 26. मसवानपुर 27.अनवरगंज थाना 28. रायपुरवा थाना 29. कैंट थाना 30. कोतवाली थाना 31. पुलिस लाइन 32. कलक्टरगंज, इसके अलावा अन्य 5 इलाके हॉट स्पॉट बनाये गए है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।