#Kanpur-कोरोना का ख़ौफ़नाक ताँडव जारी,5 और मिले संक्रमित संख्या हुई 307

कानपुर-शहर में कोरोना का कोहराम कम होने का नाम नही ले रहा है हॉटस्पॉट क्षेत्रों में वायरस जमकर ताँडव कर रहा रोजाना मिल रहे है कोरोना संक्रमित। मंगलवार को KGMU लखनऊ से आई रिपोर्ट में 5 और पॉजिटिव मिले हैं। इनमे सभी हॉट स्पॉट क्षेत्र चमनगंज के पुराने सीसामऊ के है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 307 हो गई है, जबकी 161 मरीज स्वस्थ हो कर अब तक डिस्चार्ज हो गए है तथा 7 मौते हो चुकी है। जिले में अब कुल एक्टिव केस 139 है जिनका उपचार जारी है।


सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि KGMU कोविड-19 लैब से भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में पांच पॉजिटिव आए हैं एक केस जो लखनऊ के लोक बन्धु चिकित्सालय में भर्ती है जो कि कानपुर की रहने वाली है। उनको भी जनपद कानपुर नगर के कुल संक्रमित केसों में जोडा गया है आज जनपद में कंटेन्मेंट क्षेत्रों में 104 टीमों ने किदवई नगर में संजय गांधी नगर एवं के0डी0ए0 कालोनी तथा कल्यानपुर में राधापुरम एंव गोवा गार्डन क्षेत्रों में 7814 घरों का भ्रमण किया तथा लोगों को कोविड-19 के लक्षणों तथा उसके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया
गया।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।