#Kanpur-कोरोना का हॉटस्पॉट क्षेत्रो में ख़ौफ़नाक ताँडव जारी, संख्या हुई 273

कानपुर-शहर में कोरोना का कोहराम कम होने का नाम नही ले रहा है हॉटस्पॉट क्षेत्रों में वायरस जमकर ताँडव कर रहा रोजाना मिल रहे है कोरोना संक्रमित। मंगलवार को GSVM मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से आई जांच रिपोर्ट में 5 और पॉजिटिव मिले हैं। इनमे सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों के है चमनगंज के दलेल पुरवा क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती प्रसव के उपरांत प्राइवेट लैब की जांच में कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 273 हो गई है, जबकि 34 स्वस्थ हो चुके हैं।


सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 लैब से 66 सैंपल की रिपोर्ट में पांच पॉजिटिव आए हैं, जबकि 61 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नए संक्रमितों में हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन की गई चमनगंज की 40 वर्षीय महिला एवं 24 वर्षीय युवक हैं। इसके अलावा मन्नापुरवा के 30 वर्षीय युवक एवं कर्नलगंज के 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
गर्भवती पॉजिटिव आते ही प्रशांत नर्सिंगहोम सील, 17 क्वारंटीन


दलेलपुरवा निवासी संक्रमित गर्भवती महिला का प्रसव प्रेमनगर के प्रशांत नर्सिंगहोम में कराया गया था। पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही नर्सिंगहोम बंद कर दिया गया है। उसमें मौजूद सभी 17 स्टाफ क्वारंटीन कर दिए गए हैं। अस्पताल को सेनेटाइज कराया गया है। संक्रमित प्रसूता अस्पताल में भर्ती थी। उसे सीएमओ की टीम कोविड अस्पताल ले गई है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन