#Kanpur-कोरोना बरपा रहा कहर ,1 दिन में 14 नए पॉजीटिव, 267 पहुँचा आकड़ा

कानपुर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है ताबड़तोड़ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को 14 नए संक्रमित मरीज मिले उनमे से एक महिला की रविवार को ही मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि आज कुल 14 पॉजिटिव केस आयें है। जिसमें जीएसवीएम कोविड-19 लैब से 1, केजीएमयू लैब से 9, पैथकांइड लैब से 3 एवं पालीवाल लैब से 1 से रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जो कि जिले के चुन्नीगंज, जूही, चमनगंज, तलाक महल तथा अधिकांश हॉटस्पॉट कर्नलगंज क्षेत्र से आयें हैं। 1 केस नये क्षेत्र महाराजपुर से आया है।


आज जनपद में कंटेन्मेंट क्षेत्रों में 163 टीमों ने ग्वालटोली, बगाही, अर्मापुर, परमपुरवा, गांधीग्राम एवं बाबूपुरवा मुहल्लों में 13319 घर में भ्रमण किया। जिसमें 11 व्यक्ति संदिग्ध लक्षण वाले, 25 व्यक्ति लक्षणविहीन तथा 23 व्यक्ति पॉजीटिव केसों के सम्पर्क वाले चिन्हित किये गये। कुल 49 व्यक्तियों की जांच करायी जायेगी कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 267 हो गई है। वही सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल 264 संक्रमितों की संख्या हो गयी है। जिसमें 6 की मौत हो चुकी है, वहीं 33 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह शहर में अबतक कोरोना पॉजिटिव 228 एक्टिव केस हैं। वही सरकारी आकड़ो के अनुसार 225 एक्टिव केस है।



COVID-19 से जंग जीतने वालों में 15 और शामिल, डॉक्टरों ने ताली बजाकर दी विदाई


कोरोना पॉजिटिव केसों के बीच सोमवार को एक राहत भरी खबर भी रही। कोरोना से जंग जीतने वालों 15 लोग और बढ़ गए, अबतक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 33 हो गई। कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद 15 लोग हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिए गए। इस दौरान डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने तालियां बजाकर विदाई के समय उनकी हौसला अाफजाई की। स्वस्थ्य होकर जाते समय लोगों ने भी डॉक्टरों, कर्मचारियों एवं अस्पताल प्रशासन के सेवा भाव के लिए शुक्रिया अदा किया।


कोरोना संक्रमण होने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 15 लोगों की दूसरी जांच रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आई थी। इसपर हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या एवं जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आरती लालचंदानी ने ओएसडी प्रो. आरबी कमल से विचार -विमर्श किया। इसके बाद सभी 15 लोगों को सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल से जाते समय डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उन्हें विदा किया। इससे पहले हैलट अस्पताल से एक बुजुर्ग और छह जमाती तथा सरसौल सीएचसी से 12 लोग ठीक होकर जा चुके हैं। जिले में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या अब 33 हो गई है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन