#Kanpur-हरियाणा से बिहार जा रही 2 करोड़ की अवैध शराब बरामद।
कानपुर-STF और महाराजपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर रूमा-भौंती हाइवे पर दो कंटेनर में 2 करोड़ की अवैध शराब पकड़ी। हरियाण ट्रांसपोर्ट से बिहार के लिए जा रही थी। दो कंटेनर में सवार 5 लोग पुलिस और एसटीएफ को गच्चा देकर भाग निकले। जबकि 1 आरोपी हत्थे चढ़ा है।
एसओ महाराजपुर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि एसटीएफ की सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। भारी वाहनों की चेकिंग के दौरान दो कंटेनर पकड़े। दोनों कंटेनर बंद थे। पुलिस की घेराबंदी देख कंटेनर में सवार 5 लोग उतरकर भाग निकले। एक आरोपी अवतार सिंह हत्थे चढ़ गया। दोनों कंटेनर खोलकर देखे गए तो उनमें अवैध शराब लोड थी। पूछताछ में जानकारी मिली की शराब हरियाणा से बिहार के लिए जा रही थी। महाराजपुर एसओ ने बताया कि शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। शनिवार देर शाम आरोपित से पूछताछ और शराब के पेटियों की गिनती का काम चला।
Comments
Post a Comment