#Kanpur-धरती के भगवान की मेहनत ला रही रंग,जिले में 93 बचे एक्टिव केस


कानपुर- जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित नए मरीज मिलने में एक तरह से ब्रेक सा लग गया है। लगातार सैंपलिंग के बाद भी अब पॉजिटिव आने वाले पेशेंट्स की संख्या बीते 8 दिनों से काफ़ी कम हुई है। इसके अलावा लगातार पुराने मरीजो की रिकवरी से कोरोना से जंग लड़ रही पूरी सरकारी मशीनरी राहत की सांस भी ले रही है। हालांकि अभी भी वायरस के संक्रमण का खतरा नहीं टला है। फिर भी शहर में संक्रमण के फैलने की रफ्तार काफी हद तक थमी है। बता दें कि कानपुर में शनिवार को सामने सिर्फ 1 नया केस आया है। जो कि बाबूपुरवा हॉट स्पॉट इलाके अजितगंज कॉलोनी का है इसके अलावा संक्रमित के परिवार को आइसोलेट कर उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गयी है। वही आज 20 मरीज स्वस्थ होकर डिस्‍चार्ज किये गए ठीक होने वालों का आंकड़ा एक्टिव केसेज  से दुगना से अधिक हो चुका है। कुल केस 313, एक्टिव 93, ठीक हुए 212, मौतें 8


सीएमओं डॉ अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि शनिवार को GSVM मेडिकल कॉलेज कोविड-19 लैब से आयी रिपोर्ट में एक व्यक्ति जो कि अजीतगंज कालोनी का रहने वाला पॉजिटिव मिला है जनपद में कंटेन्मेंट क्षेत्रों में 59 टीमों ने किदवई नगर में केडीए कालोनी एवं दामोदर नगर तथा नवाबगंज में दीनदयाल नगर व केसा कालोनी क्षेत्रों में 4027 घरों का भ्रमण किया तथा लोगों को कोविड-19 के लक्षणों तथा उसके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। हैलट के कोविड-19 वार्ड में भर्ती 07, एवं कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 13 कोविड धनात्मक रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।


6 हॉट स्पॉट ग्रीन जोन में शामिल


शहर के 6 हॉट स्पॉट ग्रीन जोन में तब्दील हो गए। डीआईजी का आदेश मिलते ही बंद की गईं गलियां पुलिस ने खोल दीं। बांस बल्ली, बेरीकेडिंग हटा ली गई। यहां रहने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली। ग्रीन जोन में तब्दील होने की खबर लगते ही जिंदगी पटरी पर लौटने लगी। पुलिस ने भी एनाउंस कराया कि लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। बीते एक महीने से इन सभी हॉट स्पॉट क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने घरों में कैद थे। इन हॉट स्पॉट वाले इलाके में 21 दिन से कोई नया कोरोना पॉजिटिव नहीं आने पर इन सभी हॉट स्पॉट को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है।


ग्रीन जोन में आने वाले क्षेत्र


1-चंद्रगंगा अपार्टमेंट एच-टू ब्लॉक किदवई नगर


2-खैर मस्जिद और मदरसा हिदायत उल्लाह मछरिया


3-ग्वालटोली मछली वाला हाता


4-कल्याणपुर का रोशन नगर और शिव नगर


5-कलक्टरगंज कृष्णा पराठा वाली गली से माधौवगढ़ घी वाली गली तक


6-अशरफाबाद जाजमऊ


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।