#Kanpur- डीएम का बड़ा फैसला, शहर में लागू रहेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन।

 


कानपुर- लॉकडाउन 3 में केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक गतिविधियों को राहत देने के क्रम में उप्र शासन से आदेश आने के बाद रेड जोन में शामिल कानपुर में लॉकडाउन के समय डीएम का बड़ा फैसला आया है। डीएम डॉ ब्रम्ह देव राम तिवारी ने कहा कि कानपुर नगर रेड ज़ोन है तथा कोविड19 के पॉजीटिव व्यकितयों की संख्या में वृद्धि की सम्भावना बनी हुई है। इसलिए कानपुर नगर में लॉक डाउन 4 मई से 17 मई तक पूर्ववत जारी रहेगा।


वही रविवार देर शाम आये डीएम के निर्देश के अनुसार फिलहाल शहरी क्षेत्र के हॉटस्पॉट एरिया पूरी तरह सील रहेंगे और किसी भी नई गतिविधि को छूट प्रदान नहीं की जाएगी। यहां पर लॉकडाउन अनुपालन को लेकर सख्ती पूर्ववत रहेगी। डीएम के आदेश के तहत नगर के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में सशर्त कुछ दुकानें खोले जाने की अनुमित रहेगी।


शासन से आदेश के आने के बाद जिलाधिकारी ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे कस्बों में कुछ दुकानें खोलने की अनुमति दी है। इनमे विशेष रूप से निर्माण सामग्री, ईंट, सीमेंट, मौरंग, बालू, सरिया, हार्डवेयर के साथ मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकानें सशर्त खोली जा सकेंगी। दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी के मानक, सेनिटाइजेशन समेत अन्य गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा।


गाइड लाइन के पालन में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद बिल्हौर, चौबेपुर, बिधनू, मंधना समेत अन्य छोटे कस्बों में दुकानें खोली जा सकेंगी। डीएम डॉ. ब्रह्मदेव तिवारी ने बताया कि शासनादेश के क्रम में नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाएं पूर्ववत रहेंगी। इसमें किसी तरह को कोई बदलाव नहीं किया गया है।



कानपुर नगर के हॉट स्पॉट 


चंद्र गंगा अपार्टमेंट, किदवईनगर खैर मस्जिद, मछरिया, नौबस्ता नसीमाबाद मस्जिद, मछरिया, नौबस्ता मदरसा हिदायत उल्लाह, मछरिया, नौबस्ता बड़ी मस्जिद, बरीपाल, सजेती रहमनिया मस्जिद, घाटमपुर कजियाना मोहल्ले की मस्जिद, घाटमपुर मछलीवाला हाता, ग्वालटोली अशरफाबाद, जाजमऊ हाजी इनायत मस्जिद, कुलीबाजार शेख लल्लन मस्जिद, कुलीबाजार हाता वाली मस्जिद, कुलीबाजार हलीम मुस्लिम स्कूल, चमनगंज मुन्नापुरवा बजरिया हुमायूं मस्जिद, कर्नलगंज तिकुनिया पार्क, कर्नलगंज सूफा मस्जिद, बाबूपुरवा बिलाल मस्जिद, मुंशीपुरवा, बाबूपुरवा फेथफुलगंज, रेलबाजार कैंट आवासीय परिसर लालकुआं, बाबूपुरवा प्रेम नगर, चमनगंज मुन्नापुरवा तलाक महल रोशन नगर, कल्याणपुर मसवानपुर, कल्याणपुर अनवरगंज थाना रायपुरवा थाना कैंट थाना कोतवाली थाना पुलिस लाइन कलक्टरगंज


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन