#Kanpur-BJP विधायक ने फुटपाथ में बैठकर कटवाये बाल,नाई बोला Thank You


कानपुर- देश में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा होने कारण सारी दुकानें बंद है। ऐसे में लोगोें को कई प्रकार की दिक्कतें आ रही है। इन्हीं दिक्कतों में सबसे ज्यादा सैलून के बंद होने से लोगों को बाल कटवाने में मुश्किल पेश आ रही है।


सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की


आज सोशल मीडिया पर गोविंद नगर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने फुटपाथ में बैठकर बाल कटवाते हुए दिखे। यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विधायक सुरेंद्र मैथानी ने लिखा कि बालों को कटवाने के उपक्रम में, एहतियातों का पालन करते हुए वर्तमान कोरोना की कठिन संकट की घड़ी में आज फुटपाथ पर काम की तलाश में, लॉकडाउन के अंतर्गत,मात्र 02 घंटे के लिए,उसको मिली छूट( उसके कथनानुसार)तब अपनी दुकान को खोल करके बैठे हुए,बाल काटने वाले मित्र को, उसके स्वाभिमान के साथ, उसकी मदद की दृष्टि से, सम्मानजनक रूप में, अधिक से अधिक पारिश्रमिक देकर इस विचार के साथ, स्वयं बाल कटवा कर एवं उसको सैनिटाइजर एवं मास्क आदि देकर,उससे आग्रह किया यदि किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो,तो हमें संपर्क कर लेना। उसका हौसला भी बढ़ाया और उसकी भविष्य में भी पूरी मदद करने का अस्वासन दिया।


पहली बार विधायक बने मैथानी अपने कार्यो से हो रहे लोकप्रिय


विधायक ने शोशल मीडिया में एक और फोटो शेयर किया है जिसमें वो एक दिव्यग से बात करते नजर आ रहे है। विधायक ने बताया कि लॉकडाउन में एक दिव्यांग की ट्राय साइकिल खराब हो गयी थी जिससे उसे बदलवाने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन