#Kanpur-असोम की मॉडल से रेप के प्रयास मामले में मिली जमानत


कानपुर-मॉडल से रेप के प्रयास में आरोपी समीर अग्रवाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने बताया कि समीर को निजी मुचलके पर जेल से रिहा किया गया है। बताते चले क समीर का जमानत अर्जी कानपुर सेशन कोर्ट में लंबित है। ऐसा सम्भवता पहली बार है जब जिला न्यायालय से जमानत खारिज हुए, बिना हाईकोर्ट ने जमानत दी है।


असोम की मॉडल के साथ 15 मार्च की रात कमिश्नर आवास एक बंगले में घटना हुई थी। मॉडल ने अमित अग्रवाल के साथ बंगले के मालिक समीर अग्रवाल, इवेंट मैनेजर सक्षम साहू, कपड़ा कारोबारी, मो. इकबाल, चालक मनोज पांडेय के खिलाफ ग्वालटोली में रिपोर्ट लिखाई थी। जिसमें अमित फरार हो गया था। बाकी को पुलिस ने जेल भेजा था। समीर की जमानत अर्जी जिला न्यायालय में दाखिल की गई, लेकिन लॉकडाउन के चलते सुनवाई टलती रही। इस बीच हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था हाईकोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।