#Kanpur-आकड़ो के गड़बड़झाले के बीच 1 और कोरोना पॉजिटिव,संख्या-294

कानपुर- जिला प्रशासन ने अबतक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों की स्थिति स्पष्ट कर दी है। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों को लेकर एक हफ्ते से चल रहा गड़बड़झाले का पटाक्षेप हो गया है। कमिश्नर के आंकड़े दुरुस्त करने के फरमान के बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे ने रिपोर्ट में सुधार करते हुए शुक्रवार देर रात शासन को भेज दी। शासन को भेजे आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 294 हो गई है। और एक्टिव केस 230 रह गए है। 6 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 58 स्वस्थ हो चुके हैं। 


सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि शनिवार को GSVM लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 1 पॉजिटिव केस पाया गया है जो की बाबूपुरवा हॉटस्पॉट क्षेत्र से हैं आज कंटेन्मेंट क्षेत्रों में 95 टीमों ने नवाबगंज में पहलवानपुरवा एवं आजादनगर,किदवई नगर में कर्रही, योगेन्द्र विहार, ग्वालटोली में खलासी लाइन आदि के 8774 घर में भ्रमण किया। लोगों को कोविड-19 के लक्षणों के बारे में तथा उसके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिले के आंकड़े के आधार पर ही स्टेट के आंकड़ों में सुधार करा दिया है। उसकी रिपोर्ट भी शासन को भेज दी है।


शुक्रवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब की रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 299 हो गई थी। शासन और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अंतर था। यह मुद्दा शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी भी उठा चुके थे। 2 दिन पहले मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक में सीएमओ से इस पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने आंकड़े दुरुस्त करने के लिए कहा था ताकि आंकड़ों में जो भिन्नता है वह समाप्त हो सके। इस आदेश के बाद आंकड़े दुरुस्त किए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने शासन को भेजी रिपोर्ट में कुल संख्या 293 दर्शाया है। हालांकि 6 मरीज सूची से कैसे कम हो गए उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन