#Kanpur -2 साल का मन्नू ने समझाया लॉक डाउन का पाठ, पुलिस ने भी लिया मन्नू से कोरोना से बचने का लिया गुरु मंत्र।
▶मुँह में मास्क व पुलिस डंडा पकडे नन्हे मन्नू ने दी लोगो को सीख।
कानपुर बाबूपुरवा हॉटस्पॉट एरिया में बिना मास्क के घूम रहै 2 बर्ष के मन्नू को घूमते हुए पुलिस ने पकड़ लिया ।मन्नू को पुलिस ने मास्क पहना दिया ।बच्चे ने सिपाही का डंडा ले लिया और लगा लोगों को लाक डाउन का पालन पढ़ाने
जहाँ एक ओर लोग लॉक डाउन का उलंघन कर रहे है वही ऐसे 2 वर्ष के मासूम मन्नू ने किसी विशेषज्ञ की भांति लोगो को कोरोना संकट जैसी महामारी से बचने के लिए हाथो में पुलिस का डंडा लेकर मासूमियत भरी तोतली जवान से लोगो को लाकडाउन का पालन करने के लिए अपने शब्दों सें सीख दी। वही पुलिस को भी इस 2 वर्षीय मन्नू से बातचीत कर बेहद अच्छा लगा।
Comments
Post a Comment