#कानपुर-उन्नाव पुल पर फिर एक डायलेसिस मरीज के साथ हुआ अन्याय।  


▶ऑरेंज ज़ोन में जिला होने बाद भी एक घंटे तक गुहार करने के बाद नहीं खोला गया गंगा पुल पीड़िता महिला को 25 किलोमीटर  चक्कर लगाकर पति लाया कानपुर देर होने से 4 घंटे बाद आया नंबर।


कानपुर-कितनी अजीब बात है की एक तरफ यूपी सरकार दूसरे प्रदेशो से अपने लोगो को लाने  बसे भेज रही है वही उन्नाव जिले में ऑरेंज जोन होने के वावजूद गंभीर मरीजों को जिले के पुलों से जाने नहीं दिया जा रहा है कानपुर उन्नाव पुल पर आज फिर एक गंभीर महिला मरीज को उन्नाव पुलिस ने गंगा पुल से पार नहीं होने दिया वह तब जबकि उन्नाव जिला सरकार ने ऑरेंज जिला  घोषित किया शहनाज परवीन नाम की ये महिला कानपुर जिला हॉस्पिटल में एक साल से डायलेसिस करा रही है क्योकि इसकी दोनी किडनी ख़राब है शहनाज के पति मैनुद्दीन का आरोप है की पत्नी की दोनों किडनी खराब है साल भर से डायलेसिस कानपुर में होती है लॉक डाउन के शुरुआत में बैरियर पर पुलिस कागज़ देखकर कानपुर आने देती थी लेकिन अब पुल सील होने के कारण नहीं आने देती है रविवार को समाचारपत्रों में निकला था की गंभीर मरीज पुल से जा सकते है इसलिए मै पुल पर गया था जहा पुलिस ने ऐसा कोई आदेश नहीं है मैंने डीएम उन्नाव को भी फोन किया उन्होंने दूसरा नंबर दिया तो उठा ही नहीं फिर उन्होंने ने सीएमओ का नंबर दिया इस दौरान इतनी देर हो रही थी की हम 25 किलोमीटर चक्कर लगा के कानपुर आया लेकिन तब तक इतनी देर हो गई की डायलेसिस का नंबर ही चला गया अब शाम तक बैठना पडेगा उन्नाव ऑरेंज ज़ोन में फिर भी पुल को बंद कर दिया गया है।


बीमार महिला के पति मैनुद्दीन ने बताया कि लॉक डाउन के शुरुआत में बैरियर पर पुलिस कागज़ देखकर कानपुर आने देती थी लेकिन अब पुल सील होने नहीं आने देती है कल अखबार में   निकला था की गंभीर मरीज पुल से जा सकते है इसलिए मै पुल पर गया था जहा पुलिस ने ऐसा कोई आदेश नहीं है मैंने डीएम उन्नाव को भी फोन किया उन्होंने दूसरा नंबर दिया तो उठा ही नहीं फिर उन्होंने ने सीएमओ का नंबर दिया इस दौरान इतनी देर हो रही थी की मै पच्चीस किलोमीटर चक्कर लगाके कानपुर आया लेकिन तबतक इतनी देर हो गई की डायलेसिस का नंबर ही चला गया


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।