कानपुर- MLA इरफ़ान सोलंकी पर समर्थकों समेत FIR दर्ज, उड़ाईं थी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां।


पुलिस को भारी पड़ी यारी चौकी इंचार्ज हुए निलंबित CO समेत 2 थाना प्रभारी निरीक्षको से मांगा गया जवाब।


कानपुर-कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से जागरूकता फैलाने की हर संभव कोशिश हो रही है, लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि खुद ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही हुआ कानपुर के चमनगंज इलाके के हॉटस्पॉट एरिया में. यहां गुरुवार को इलाके के विधायक इरफान सोलंकी ने करीब 100 लोगों की मौजूदगी में सड़क पर ही बैठक की और सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं जिसका 42 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो पर जिसमे सड़क पर लोगों की भीड़ साफ देखी जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के मामले में सपा MLA इरफान सोलंकी समेत MLA के भाई और फरहान लारी समेत अन्य पर धारा 144 का उलंघन, महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


वही पुलिस की भी मौके पर मौजूदगी में भीड़ एकत्र होने में पुलिस की लापरवाही पुलिस की छवि धूमिल होने के कारण थाना चमनगंज के चौकी प्रभारी तकिया पार्क सुरेंद्र नारायण शुक्ला को निलंबित कर दिया गया तथा सीओ सीसामऊ त्रिपुरारी पांडे, प्रभारी निरीक्षक चमनगंज राजबहादुर सिंह व प्रभारी निरीक्षक बजरिया राममूर्ति का स्पष्टीकरण लिया गया है।


वीडियो में एसपी विधायक इरफान सोलंकी, क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पांडेय और इंस्पेक्टर चमनगंज भी दिखाई दे रहे हैं. जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस और विधायक दोनों को सफाई देनी पड़ी. विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि उन्हें इलाके के लोगों ने शिकायत की थी कि पुलिस उनके एरिया को बेवजह हॉटस्पॉट बनाए हुए है, जिसकी जानकारी लेने वे जब यहां पहुंचे तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं सीओ त्रिपुरारी पांडे ने बताया कि चमनगंज का ये इलाका हॉटस्पॉट है. 19 मई को यहां कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था और उसे 21 दिन बाद ही खोला जाएगा


जानकारी पाकर लौटे इरफान सोलंकी


विधायक इरफान सोलंकी ने वहां मजमा लगाकर जब पुलिस से ये जानकारी ले ली तो वे खुद तो वापस चले गए लेकिन थोड़ी देर तक लगी उस भीड़ में जिस तरह सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखा गया, उस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन