कानपुर में बढ़ता जा रहा कोरोना ग्राफ 2 और मिले पॉजिटिव,290 पहुँचा अकड़ा।


कानपुर-शहर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है कोरोना वायरस जमकर ताँडव कर रहा जिले में रोजाना मिल रहे है कोरोना संक्रमित, गुरुवार को जिले में जहाँ दोपहर तक कोई नया केस न मिलने के कारण राहत रही वही देर शाम 2 नए पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया जिसमें एक केस बाबूपुरवा हॉटस्पॉट के बगाही का है जिसने अपनी प्राइवेट लैब पैथकाइंड से जाँच कराई थी वही दूसरे संक्रमित कर्नलगंज का है जिसकी केजीएमयू लखनऊ से रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। दोनों को कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है शिफ्ट। वही 3 कोरोना संदिग्ध मरीजो की आज मौत हो गयी। जिले में अबतक संक्रमितों की संख्या 290 हो गई है। वही सीएमओ के अनुसार 284 और शासन की रिपोर्ट के अनुसार 292 कुल संक्रमितों की संख्या है। वही 51 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है और 6 मरीजों की मौत हो चुकी है अब जिले में 239 एक्टिव केस हैं। वही सीएमओ के अनुसार जिले में 227 एक्टिव केस है।



सीएमओ डॉ अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि GSVM मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 लैब से गुरुवार दोपहर आयी  रिपोर्ट में कोई भी नया पॉजीटीव केस नही आया गुरुवार जनपद में कंटेन्मेंट क्षेत्रों में 70 टीमों ने नवाबगंज में विष्णुपुरी, मुन्नीपुरवा अनवरगंज में परमपुरवा जूही थाना, गुजैनी में रेलवे कालोनी, गोविन्द नगर आदि के 4804 घर में भ्रमण किया। लोगों को कोविड-19 के लक्षणों के बारे में तथा उसके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।


कानपुर में तिहरे शतक की ओर कोविड19


जिले में कोरोना वायरस मरीजो की संख्या तीन सौ के करीब पहुंच गई है. इसके अलावा रोज नए केसेस भी लगातार सामने आ रहे है। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पेशेंट्स शहर के दो हॉटस्पॉट क्षेत्र कर्नलगंज, कुलीबाजार से हैं। कुल पॉजिटिव पेशेंट्स के 53 परसेंट मामले इन्ही एरिया से हैं। ऐसा तब है जबकि इन इलाकों को सील किए एक महीना से ज्यादा वक्त हो रहा है. हालत यह है कि कोरोना वायरस का इन हॉटस्पॉट एरिया के आसपास के एरियाज में भी फैला है. कुलीबाजार में वायरस के संक्रमण की शुरुआत से अनवरगंज में भी मामले सामने आने लगे. वहीं कर्नलगंज हॉटस्पॉट एरिया के नजदीक स्थित शौकत अली पार्क, मुन्नापुरवा भी तलाकमहल जैसे क्षेत्र भी अब वायरस की चपेट में हैं।


 


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन