कानपुर-खाकी पर कोरोना संकट,डीआईजी के PRO समेत 11 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव,संख्या हुई 236

कानपुर- इस भीषण कोरोना काल मे जब पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है तब 24 घंटे अपना कर्तव्य निर्वाहन के लिए पुलिस अपनी जान ख़तरे में डाल कर हमारी सुरक्षा में जुटी हुई है। कानपुर में कोरोना ने गदर मचा रहा है रेड जोन में शामिल होने के बाद ताबड़तोड़ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसमें अब पुलिसकर्मी भी निरन्तर कोरोना वायरस के चपेट में आ रही है। शनिवार को शाम आयी रिपोर्ट में 12 नए पॉजिटिव केस आये है जिसमे 10 पुलिसकर्मी और एक गर्भवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे एसएसपी पीआरओ,महिला एलआईयू इंस्पेक्टर,7 पुलिसकर्मी जो एसएसपी कैम्प कार्यालय में तैनात है वही आरआई पुलिस लाइन की पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है बल्कि शनिवार दोपहर भी 2 पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी जिसमे एक पुलिस कर्मी और एक पुलिस कर्मी की 3 साल की बेटी पॉजिटिव आयी थी वही शुक्रवार देर रात भी तीन पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी इनमे भी 1 बजरिया थाने का सिपाही पाजिटिव आया था। पिछले 24 घण्टे के अंदर 12 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके है। यूपी में सबसे अधिक कानपुर में 24 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।


सीएमओ ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की COVID-19 मैकोबायोलॉजी लैब में 250 सैंपल भेजे गये थे जिसमे 12 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है तथा 238 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। कानपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 236 हो गया है जिसमे से 20 डिस्चार्ज और 4 कि म्रत्यु हो चुकी है कुल 212 एक्टिव केस है शहर में है जिनका उपचार चल रहा है।


गौरतलब है कि रायपुरवा थाने में तैनात एक सिपाही में पांच दिन पहले कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह अनवरगंज थाने के पुलिस आवास में पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ रहते हैं। शनिवार को बेटी की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, जबकि साथ में रहने के बाद भी पत्नी संक्रमण से बच गई। दोपहर में जांच रिपोर्ट आने की जानकारी मिलते ही सिपाही की पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह बदहवास हो गईं। मेडिकल टीम और थाने के स्टाफ ने उन्हें किसी तरह संभाला।


संक्रमित का कारीबी होने के चलते ट्रैफिक सिपाही चपेट में आया
एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पांच दिन पहले रायपुरवा थाने का एक सिपाही पॉजिटिव आया था। उसके निकट संपर्क वालों के सैंपल जांच को गए थे। जांच रिपोर्ट में शनिवार को संक्रमित सिपाही के साथ डिप्टी पड़ाव चौराहा पर ड्यूटी करने वाला रायपुरवा थाने में तैनात ट्रैफिक का सिपाही भी पॉजिटिव निकला। दोनों का एक-दूसरे के घर भी आना-जाना था। ट्रैफिक सिपाही कोपरगंज चौकी में बने पुलिस कॉलोनी में पत्नी और बेटी के साथ रहता है। जानकारी मिलते ही आवास को सेनेटाइज कराया गया।


67 में सिर्फ दो पॉजिटिव निकले


एसपी पूर्वी ने बताया कि जांच के लिए रायपुरवा थाने के 67 नमूने लिए गए थे। यह अच्छा रहा कि जांच रिपोर्ट में सिर्फ दो ही पॉजिटिव निकले हैं। अब ट्रैफिक सिपाही के संपर्क में आने वाले सभी पुलिस कर्मी और परिवार के लोगों को क्वारंटीन करने के साथ ही जांच के लिए नमूना लेने की प्रक्रिया चल रही है।


लगातार बढ़ रहे मामले बने चिंता का सबब
यूपी के मुख्यमंत्री ने टीम 11 की बैठक में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को एन 95 मास्क उपलब्ध कराने की बात कही है। कानपुर में लगातार पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं जिससे पुलिस महकमे में दहशत है। इसके साथ ही तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना का लगातार बढ़ रहा संक्रमण प्रशासन की चिंता का सबब बना हुआ है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।