#कानपुर भी रेड ज़ोन जिलों की सूची में हुआ शामिल,पत्रकार के पिता भी निकले पॉजिटिव।

कानपुर- शहर में हॉट स्पॉट इलाकों में प्रशासन की जबरदस्त सख्ती और मेहनत के बावजूद वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चेन टूटने का नाम नही ले रही है। रोज़ाना हॉट स्पॉट के बाहर इलाकों से भी मरीज मिल रहे है ।जिले के अधिकारियों के लिए गुरुवार की शाम तक राहत रही लेकिन देर रात तलाक महल निवासी कोरोना पॉजिटिव पत्रकार के 68 वर्षीय बुजुर्ग पिता भी कोरोना पॉजिटिव निकले,वही परेड के कल्लूमल बगीचे की दो युवतियां भी कोरोना पॉजिटिव मिलने से फिर खलबली मच गई। अब शहर के हॉट स्पॉट क्षेत्र में परेड का कल्लूमल बगीचा भी शामिल हो गया है। हालांकि 46 जूनियर डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की रिपोर्ट निगेटिव आने से GSVM मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 209 हो गया है।


जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से दो बार जांच रिपोर्ट आई। गुरुवार दोपहर 71 और देर शाम 118 यानी कुल 189 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। उसमें तीन पॉजिटिव मिले। इसमें परेड के कल्लूमल बागीचा की 20 वर्षीय एवं 23 वर्षीय युवतियां और तलाक महल के कोरोना पॉजिटिव पाए गए पत्रकार के 68 वर्षीय पिता भी शामिल हैैं। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को कुल 189 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। तीन पॉजिटिव और 78 डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ और कलक्टरगंज के गल्ला व्यापारी के स्वजनों समेत 186 लोग निगेटिव पाए गए।


कानपुर REDZONE जिलों की सूची में हुआ शामिल।


केंद्र सरकार ने रेड जोन से ग्रीन जोन में जिलों को रखने के मानक बदले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन की ओर से जारी पत्र के अनुसार अब 28 दिन की बजाय 21 दिन तक कोरोना वायरस से संक्रमित का नया केस नहीं आने पर  जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में कर दिया जाएगा। अभी तक 14 दिन तक नया केस नहीं आने पर जिले को रेड से आरेंज और फिर अगले 14 दिनों तक केस नहीं आने पर ग्रीन जोन जिलों में रखा जाता था। केंद्र सरकार की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार यूपी के 19 जिले रेड जोन में है। ऑरेंज जोन में 35 जिले और ग्रीन जोन में 20 जिले हैं। 


कानपुर नगर के हॉट स्पॉट
--------------------------
1. चंद्र गंगा अपार्टमेंट, किदवईनगर 2. खैर मस्जिद, मछरिया, नौबस्ता 3. नसीमाबाद मस्जिद, मछरिया, नौबस्ता 4. मदरसा हिदायत उल्लाह, मछरिया, नौबस्ता 5. बड़ी मस्जिद, बरीपाल, सजेती 6. रहमनिया मस्जिद, घाटमपुर 7. कजियानी मस्जिद, घाटमपुर 8. मछलीवाला हाता, ग्वालटोली 9. अशरफाबाद, जाजमऊ 10. रोशन नगर, कल्याणपुर 11. हाजी इनायत मस्जिद, कुलीबाजार 12. शेख लल्लन मस्जिद, कुलीबाजार 13. हाता वाली मस्जिद, कुलीबाजार 14. हलीम मुस्लिम स्कूल, चमनगंज 15. मुन्नापुरवा बजरिया 16. हुमायूं मस्जिद, कर्नलगंज 17.तिकुनिया पार्क, कर्नलगंज 18. सूफा मस्जिद, बाबूपुरवा 19. बिलाल मस्जिद, मुंशीपुरवा, बाबूपुरवा 20. फेथफुलगंज, रेलबाजार 21. कैंट आवासीय परिसर 22. लालकुआं, बाबूपुरवा 23. प्रेम नगर, चमनगंज 24. मुन्नापुरवा 25. तलाक महल 26. मसवानपुर 27.अनवरगंज थाना 28. रायपुरवा थाना 29. कैंट थाना 30. कोतवाली थाना 31. पुलिस लाइन 32. कलक्टरगंज, इसके अलावा अन्य 5 इलाके हॉट स्पॉट बनाये गए है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।