#Kanpur-इतिहास संकलन योजना कानपुर प्रान्त की डिजिटल बैठक सम्पन्न।

  कानपुर - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रांत के पूर्व प्रान्त प्रचारक रहे वर्तमान में इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय प्रमुख  संजय जी ने कानपुर प्रान्त के वरिष्ठ इतिहास प्राध्यापकों तथा इतिहास वेत्ताओं के साथ आज डिजिटल बैठक की, राष्ट्रीय प्रमुख संजय जी ने बैठक में बताया कि भारतीयों को प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक इस प्रकार का इतिहास पढ़ाया गया कि उनका स्वाभिमान पूरी तरह से नष्ट हो जाये, भारतीय इतिहास में अनेक विसंगतियां हैं जिसका पुनर्लेखन एवं अनुसंधान की नितांत आवश्यकता है, हमारा स्वाभिमान नष्ट करने के लिए यह पढ़ाया जाता है कि आर्य भारत के मूल निवासी नहीं है, आर्य ईरान से आए हैं, इतिहास चारों ओर बिखरा पड़ा है इसको समेटने एवं व्यवस्थित करने में इतिहास वेत्ताओं को सहयोग देना चाहिए, वेदों पुराणों उपनिषदों संहिताओं पर अनुसंधान करके  स्वाभिमान युक्त इतिहास रचने की आवश्यकता है।


बुंदेलखंड में जनजातियों, कानपुर में रामकालीन, कन्नौज, झांसी कालिंजर जैसे स्थानों में स्वतंत्रता संग्राम के गौरवपूर्ण इतिहास की खोज करने का कार्य सबको करना है, नवीन इतिहास संकलन के लिये शीघ्र ही समितियों का गठन किया जाएगा, डिजिटल बैठक का संयोजन वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ अंगद सिंह ने किया, बैठक में प्रमुख रूप से डॉ अनिल मिश्र, डॉ गिरीश मिश्रा, डॉ प्रदीप सिंह , डॉ अतुल गुप्ता, दीपक पांडे, पुरुषोत्तम, आदेश गुप्ता, डॉ शशि शेखर मिश्र, प्रियंका द्विवेदी, डॉ कृष्णा पाल, डॉ पंकज शर्मा, मयूरी, डॉ अतुल शुक्ल, समीर दीक्षित आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन