युवा उद्यमी अंकुश खन्ना सेवक रसोई से निर्मित भोजन वितरित कर गरीबों की मिटा रहे भूख।
कानपुर । होटल एसोसिएशन साउथ के अध्यक्ष अंकुश खन्ना के द्वारा सेवक रसोई से निर्मित गरीबों और श्रमिकों को भोजन वितरित किया गया इस मौके पर युवा उद्यमी अंकुश खन्ना ने बताया कि पिछले कई दिनों से सेवक अजय कपूर एवं कोपो स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर के द्वारा प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रमिकों को भोजन कराया जा रहा है इसी कड़ी में उनके द्वारा निर्मित सेवक रसोई का भोजन वह जरूरतमंदों को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर अंकुश खन्ना ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन के दौरान बिल्कुल भी परेशान ना हो सेवक अजय कपूर के द्वारा हर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाया जा रहा है युवा उद्यमी अंकुश खन्ना ने नगर वासियों से घर में रहने की बात कहते हुए साफ सफाई तथा चेहरे पर मास्क अवश्य लगाने की अपील की ।
Comments
Post a Comment