ताबड़तोड़ कोरोना पॉजिटिव से थर्राया कानपुर, 1 दिन में 37 नए मामले,144 का पहुँचा अकड़ा।
कानपुर-शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या विस्फोटक होती जा रही है। शुक्रवार को सुबह 6 पॉजिटिव के बाद देर शाम आयी रिपोर्ट चौकाने वाले नतीजे दिए है एक साथ 31 लोगो को कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक ही दिन में दो गर्भवती समेत 37 में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो गई है। शहर में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 144 हो गयी है। इनमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक बुजुर्ग व छह जमातियों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वही शुक्रवार 2 अन्य मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इस तरह माैजूदा समय में शहर में 132 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में रेल बाजार क्षेत्र के मीरपुर कैंट व लाटूश रोड क्षेत्र की दो गर्भवती और एक एसपीओ कार्यालय का सिपाही भी संक्रमित मिला है जिसकीं ड्यूटी कुली बाजार में थी, इसके साथ ही कुलीबाजार मदरसा के 25 छात्र, अनवरगंज, बजरिया और रोशन नगर क्षेत्र के आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुली बाजार मदरसे के छात्रों की उम्र 10 से 25 वर्ष के बीच है। वही जिले में ताबड़तोड़ कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन में खलबली मच गई है।
सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में हुई जांच में 37 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें दो गर्भवती महिलाएं, एक सिपाही और मदरसे के छात्र हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से सुबह 54 नमूने की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें छह पॉजिटिव केस पाए गए। इसमें मीरपुर कैंट की 29 वर्षीय महिला, लाटूश रोड क्षेत्र की 26 वर्षीय महिला तथा अनवरगंज क्षेत्र के 37 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित हैं। हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमितों की दोबारा जांच कराई गई थी, इसमें पुराने 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कुली बाजार के सर्वाधिक 75 संक्रमित
जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित कुली बाजार क्षेत्र से मिले हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 75 पहुंच गई है। इसमें से एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है। महकमे के अधिकारी अभी संख्या और बढऩे की आशंका जता रहे हैं। दूसरे नंबर पर कर्नलगंज क्षेत्र है, जहां अब तक 16 में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। उसमें से एक की मौत हो चुकी है।
Comments
Post a Comment