श्रमिकों के लिए राहत भरी खबर, UP के इन सेक्टर्स में 20 अप्रैल से शुरू होंगी व्यावसायिक गतिविधियां

 
अवनीश अवस्थी ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने से इकोनॉमिक एक्टिविटी तो बढ़ेगी ही साथ ही श्रमिकों को फिर से रोजगार मिलेगा और प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ता रहेगा.


लखनऊ: लॉकडाउन के दूसरे चरण में भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप आगामी 20 अप्रैल से शर्तों के साथ उत्तर प्रदेश के कुछ सेक्टर्स में इकोनॉमिक एक्टिविटीज को बढ़ाने की तैयारी है. इन परियोजनाओं में सड़क, एक्सप्रेस-वे, हाईवे, मेडिकल कॉलेज का निर्माण व बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का निर्माण कार्य शामिल है.


बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव (गृह ) अवनीश अवस्थी ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने से इकोनॉमिक एक्टिविटी तो बढ़ेगी ही साथ ही श्रमिकों को फिर से रोजगार मिलेगा और प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ता रहेगा. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवस्थी ने बताया कि ऐसी परियोजनाओं में शामिल लोगों के लिए चिकित्सकीय व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग सरकार सुनिश्चित करेगी. जो लोग निर्माण कार्य से जुड़े होंगे, उसी परिसर में उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, इसके लिए गाइडलाइन्स व जरूरी आदेश जल्दी ही प्रशासन से जारी किए जाएंगे.


ACS, गृह व सूचना, अवनीश अवस्थी ने बताया कि उद्योग विभाग के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने दवा निर्माण, मेडिकल सुरक्षा से जुड़ी हुईं इकाइयां, चीनी, आटा, दाल, चावल की मिलें व आवश्यक वस्तुओं के निर्माण के उद्यमों लिए पहले ही अनुमति जारी कर दी है. ईंट-भट्टे, खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी इकाइयों के लिए भी अनुमति जारी की गई.



भारत सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार 20 अप्रैल से ऐसी औद्योगिक इकाइयों को अनुमति जारी की जाएगी जो एक इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के अंदर स्थित हैं. मुख्यमंत्री योगी ने स्टाम्प और रजिस्ट्री की शर्तों के अधीन, ऑनलाइन स्टाम्प व रजिस्ट्री का काम आज से शुरू करने के आदेश दिए हैं. सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और जरूरी कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया जा रहा है



Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन