कोरोना के खिलाफ जंग में पत्रकारों को भी मिले 25 लाख का बीमा सुरक्षा कवच कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग.... 


सेवा में,


माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार , लखनऊ ।


महोदय,
पूरी दुनिया में कोरोना महामारी चरम पर है । मानवता संकट के मुहाने पर खडी है। कोविड-19 संकट को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से जो कदम उठाए जा रहे हैं, वे निश्चित रूप से बेहद प्रशंसनीय हैं आपके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में पूरा सरकारी अमला इस गंभीर संकट से निपटने में जी - जान से जुटा है। इसके लिए कानपुर जर्नलिस्ट क्लब आपको और सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हैं। महोदय इस संकट की घड़ी में तमाम लोग निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में लगे हुए हैं। लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ के निर्भीक महायोद्धा भी इस विपदा के समय मे अपनी जान जोखिम में डाल कर पल - पल की सूचना आम जनमानस तक पहुंचा रहा है। लेकिन ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के मीडियाकर्मियों के जीवन पर कई तरह के संकट मंडरा रहे हैं ।


मेरा आपसे विनम्र आग्रह है कि : 
1-तत्काल प्रभाव से सभी मीडिया कर्मियों को थानेवार सूची बनाकर मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए।


2 . लॉक डाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर सूचनाएं एकत्र कर रहे पत्रकारों को भी सरकार की ओर से कम से कम 25 लाख रुपए का जीवन बीमा कराके(प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया) के पत्रकारों को सुरक्षा कवच प्रदान करने की कृपा करें।


3-इस आपदा में पल-पल की खबर मीडिया के साथी आम जनमानस तक पहुंचा रहे हैं । लेकिन कुछ जगह से मीडियाकर्मियों के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार की लगातार सूचना आ रहीं हैं, जोकि दुःखद है । तत्काल प्रभाव से आप पुलिस आला अधिकारियों को निर्देशित करें कि मीडियाकर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए।


आशा ही नहीं , बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी यह विनती स्वीकार करेंगे । 
सधन्यवाद।
               भवदीय 
ओम बाबू मिश्रा  अभय त्रिपाठी
अध्यक्ष               महामंत्री
कानपुर जर्नलिस्ट क्लब
  9335690008


▶कोरोना के खिलाफ जंग में पत्रकारों को भी मिले 25 लाख का बीमा सुरक्षा कवच कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग.... 
https://twitter.com/JOURNLIST_CLUB/status/1249327877738213376?s=08


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।