केस्को एमडी को सीएम के नाम ज्ञापन भेजकर न्यूनतम अधिमार की छूट की मांग-विजय कपूर

कानपुर :- उघमियो ने केस्को एमडी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस आपातकाल समय में, कम से कम 3 माह के लिये, जितनी बिजली उपयोग में लायी जाये, उसका ही बिल लिया जाये, एवं न्यूनतम अधिभार में पूरी तरह छूट प्रदान की करने की मांग की। दादा नगर कोआपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर द्वारा बुधवार को उद्यमियों की ओर से ज्ञापन भेजकर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग की। दो टूक यह भी कहा कि अन्यथा लघु उद्योग पूरी तरह से बंद हो जायेंगे और फिर पनप नही सकेंगे, केस्को ने दबाव डाला तो फैक्ट्रियों में ताला डालने के अलावा कोई चारा नहीं होगा।


संगठन के चैयरमैन विजय कपूर ने कहा कि देश में व्याप्त कोरोना महामारी, सभी के लिये चिन्ता का विषय है। ऐसे कठिन समय में मुख्यमंत्री द्वारा लाॅक-डाउन के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता, व्यापारियों और उद्यमियों के हित में जो कदम उठाये गये हैं और उनकी सहायता की गयी है, हम सभी उद्यमी उसकी सराहना करते हैं।
इस विकट समय में, हम आपका ध्यान लघु उद्योगों की समस्याओं की तरफ भी आकर्षित करना चाहते हैं। इस लाॅक-डाउन में, जब उत्पादन पूरी तरह से बंद है, श्रमिकों व कर्मचारियों को वेतन देना है, सभी प्रकार के देयों का भुगतान भी करना है, ऐसे में लघु उद्योगों कितने दिन जीवित रह सकेंगे, कहना कठिन है। इस बंदी के समय, उद्योगों को विद्युत का बिल व न्यूनतम अधिभार देना कठिन पड़ रहा है इसलिए हम सभी उद्यमी आपसे अनुरोध करना चाहते हैं कि कृपया इस आपातकाल में, कम से कम 3 माह के लिये, जितनी बिजली उपयोग में लायी जाये, उसका ही बिल लिया जाये, एवं न्यूनतम अधिभार में पूरी तरह छूट प्रदान की जाये, अन्यथा लघु उद्योग पूरी तरह से बंद हो जायेंगे और फिर पनप नही सकेंगे। यही नही हमें पूर्ण विश्वास है कि आप उत्तर प्रदेश के लघु उद्योगों को बचाने के लिये, विद्युत बिल और अधिभार में छूट देने पर अवश्य विचार करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन