Kanpur- तब्दीलगी जमात से जुड़े 8 विदेशी जमाती गिरफ्तार भेजे गए जेल।

कानपुर-निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद कानपुर में पकड़े गए 8 विदेशी तब्लीगी जमातियों को बाबूपुरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्थायी जेल में भेज दिया। कोरोना संक्रमित जमातियों के स्वस्थ होने और क्वारंटीन का समय पूरा होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी जमातियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।


पूरे देश में जब तब्लीगी जमातियों के छिपे होने की सूचना मिली थी तो शहर पुलिस ने भी उनकी तलाश शुरू की थी। एक अप्रैल को बाबूपुरवा स्थित सुफ्फा मस्जिद से आठ विदेशी तब्लीगी जमाती पकड़े गए थे। इसमें चार अफगानी, तीन ईरानी और एक यूके का जमाती शामिल था।


पुलिस ने इन सभी को मेडिकल टीम की मदद से क्वारंटीन कराया था। इन सभी के खिलाफ विदेशी अधिनियम, महामारी अधिनियम, लॉकडाउन उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। जांच में 6 जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए थे।


इलाज के बाद ये सभी स्वस्थ हो गए। मंगलवार को इन सभी का क्वारंटीन का समय पूरा हो गया। डीआईजी अनंत देव ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी को चौबेपुर में बनाई गई अस्थायी जेल में रखा गया है। अस्थायी जेल में सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं और मेडिकल टीम भी मौजूद है जो इनके स्वास्थ्य पर भी नजर रखेगी। किसी तरह की दिक्कत होने पर मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराएगी।


शासन को दी जानकारी, भेजेंगे रिपोर्ट
पुलिस अफसरों ने जमातियों की गिरफ्तारी और जेल भेजने के पूरे मामले की जानकारी शासन को दे दी है। जल्द ही इसकी एक रिपोर्ट भी बनाकर शासन को भेजी जाएगी। आरोपियों के पासपोर्ट पहले से ही जब्त किये जा चुके हैं और वीजा कैंसिल हो चुके हैं। शासन इसकी जानकारी गृह मंत्रालय से भी साझा करेगा।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन