Kanpur-पुराना रावतपुर में मिले 32 कोरोना संदिग्ध, नोटिस चस्पा कर घरों में कराया क्वारंटाइन

 


 कानपुर, शहर में एक ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो कोरोना संदिग्ध लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य महकमा सभी को क्वारंटाइन कराने के साथ सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रही है। इसी कड़ी में रविवार को पुराना रावतपुर में रविवार को कोरोना संदिग्ध मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन परिवारों के 32 लोगों के नमूने लेकर उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मोहल्ला सील कर दिया है और आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है।


कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुराना रावतपुर के स्थानीय लोगों ने पार्षद जितेंद्र गांधी को तीन परिवारों में कोरोना संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पार्षद ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के लोगों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य और पुलिस टीम रावतपुर गांव पहुंची और प्रभावित लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया। सभी के घरों के बाहर पुलिस ने नोटिस चस्पा करके पूरा मोहल्ला सील कर दिया है।


 


पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक घर में पिछले दिनों एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली से पांच लोग आए थे। दिल्ली से आए युवकों में कोरोना लक्षण को देखते हुए मोहल्ले वालों को शंका हुई। इस परिवार के 20 सदस्यों की जांच की गई है। इसी तरह पत्नी व बच्ची समेत परिवार दिल्ली से आया है। इस परिवार के आठ सदस्यों की जांच की गई। थर्मल स्क्रीनिंग में सभी सदस्यों का तापमान अधिक पाया गया। वहीं एक अन्य परिवार में झारखंड के रांची से युवक आया है। युवक समेत उसके परिवार के पांच सदस्यों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों परिवारों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा करके सभी को क्वारंटाइन कर दिया है। मोहल्ले के लोगों से इन परिवार से दूर रहने को कहा है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन