#Kanpur-पुलिस पर पथराव कर हमला करने वाले 10 अरेस्ट, 25 चिन्हित।
कानपुर-बुधवार शाम बजरिया में नाला रोड पर हॉट स्पॉट घोषित गुलाब घोसी मस्जिद के पास कोरोना संदिग्धों को ले जाने का विरोध करके पुलिस व स्वास्थ्य टीम पर पथराव करके जानवर छोड़ने की घटना के बाद मुख्यमंत्री समेत अफसरों ने गंभीरता दिखाई है। पुलिस ने 125 लोगों के खिलाफ बलवा, पथराव, लॉकडाउन उल्लंघन व 7 सीएलए आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वीडियो फुटेज से 25 लोगों की पहचान करके 10 लोगों को अरेस्ट कर लिया।
नोकझोक के बाद दो पक्षों में हुआ पथराव
रावतपुर में मिले कोरोना संक्रमित के बहनोई के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य टीम ने बजरिया में परिवार के सभी नौ सदस्यों को भी क्वारंटाइन करने गई थी। बुधवार शाम करीब पौने चार बजे टीम परिवार के लोगों को अपने साथ ले जाने लगी तो क्षेत्रीय लोग निकल आए और विरोध कर दिया। किसी तरह पुलिस टीम ने मेडिकल टीम के साथ नौ संदिग्ध संक्रमित लोगों को तो एंबुलेंस से भेज दिया। बाद में मोहल्ले के लोगों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर जानवर छोड़ दिए। पुलिस कर्मी किसी तरह मुख्य मार्ग पर पहुंचे। वहां सामने गली में रहने वाले लोगों ने प्रशासन के कदम को सही बता कर विरोध किया तो उनसे नोकझोंक के बाद दोनों पक्षों में पथराव होने के बाद तनाव की स्थित बन गई।
10 लोगों को किया अरेस्ट
सूचना पर बजरिया, चमनगंज, सीसामऊ, कर्नलगंज आदि थानों का फोर्स पहुंचा और भीड़ को खदेड़ा। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया। गनीमत रही कि कोई पुलिसकर्मी चुटहिल नहीं हुआ। भीड़ को खदेड़ने के बाद फोर्स तैनात कर दी। पुलिस ने फुटेज से पहचान के बाद मो.फुरकान, अशरफ अली, मो.आरिफ, शाहिद, एहसान, इरशाद, मो.अकबर, अनीस, नफीस, मो.ताहिर को गिरफ्तार कर लिया।
सीसीटीवी फुटेज से 25 अराजक तत्वों की पहचान
सीओ सीसामऊ त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो फुटेज के आधार पर पथराव करने वाले 25 अराजक तत्वों की पहचान हो गई है। 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अराजकता करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment