Kanpur -पुलिस ने शराब तस्कर गैंग का किया खुलासा 1 गिरफ्तार, 12 पेटी शराब बरामद।



कानपुर- चमनगंज पुलिस शुक्रवार सुबह संगीत तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी एक पास लगी हुई इनोवा कार को रोका गया जिसमें शराब की पेटियों लदी हुई थी मौके से आंनद बाग निवासी राकेश कुमार दयाल को दबोच लिया गया वही मौके से गांधी नगर का रहने वाला
प्रदीप कुमार और सागर शुक्ला फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। कार से 12 पेटी शराब बरामद हुई है।


सीओ सीसामऊ त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि पकड़े गए राकेश दयाल ने पूछताछ में बताया की हम लोगो का गैंग है जो फजलगंज सांई मोटर्स के पास बनी शराब की गोदाम से लाकर लॉकडाउन में बन्दी के दौरान लोगो दोगुने और तीगुने दामो में बेंचकर पैसा कमा रहे थे।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर का अरबपति कारोबारी, इश्क की दीवानगी और बीवी का कत्ल... हैरान कर देगी ये वारदात।

ज्योति हत्याकांड: पति व प्रेमिका समेत 6 लोग दोषी करार, सास समेत 3 बरी, अब सजा के बिंदु पर होगी सुनवाई