#Kanpur :-नोडल अधिकारी और एडीजी ने हॉट स्पॉट क्षेत्रों का किया निरीक्षण।
कानपुर- कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या और शहर के तमाम इलाके जहां कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। उन क्षेत्रों में निरंतर आलाधिकारियों की निगाह लगी हुई है। गुरुवार को शासन द्वारा शहर नोडल अधिकारी बनाये गए नितिन रमेश गोकर्ण (प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग) तथा एडीजी जय नारायण सिंह ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सबसे अनवरगंज हॉट स्पॉट क्षेत्र पहुंचे जहां पर उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों जानकारी ली कि इस क्षेत्र में किसी को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में कोई समस्या तो नहीं हो रही है, इस पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी लोगों को होम डिलीवरी करने वाले के नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं साथ ही दवा मेडिकल स्टोर वालों के भी नंबर सभी को दे दिए गए हैं जो भी व्यक्ति होम डिलीवरी का सामान लेकर आता है उसे बैरिकेडिंग में रोककर पुलिस निगरानी में सामान संबंधित तक पहुंचाया जाता है। होम डिलीवरी में कोई समस्या नहीं हो रही है इस पर उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात की जिस पर अमान उल्ला खा द्वारा बताया गया कि उन्हें कोई समस्या नहीं हो रही है आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई उन्हें आसानी से मिल जाती है तत्पश्चात उन्होंने चमनगंज बेकन गंज आदि हॉटस्पॉट क्षेत्रों का भ्रमण किया और बैरिकेडिंग में लगे पुलिस अधिकारियों से वार्ता कि की उन्हें तो कोई समस्या नही है इस पर उपस्थित पुलिस अधिकारी ने उन्हें बताया कि कोई समस्या नही हो रही है।
उन्होंने चमनगंज में स्थानीय लोगों से वार्ता की कि उन्हें कोई आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में कोई समस्या तो नहीं इस पर उन्होंने भी बताया कि होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई आसानी से मिल रही है। फल, सब्जी आदि भी उन्हें होम डिलीवरी के माध्यम से मिल रही है।
नोडल अधिकारी नितिन रमेश ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो इस पर संबंधित अधिकारियों को कड़ाई से पालन करना है किसी भी दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment