Kanpur-लॉक डाउन में होटल कारोबारी की बेकाबू कार ने तीन को उड़ाया
◆बुजुर्गों व युवक की हालत गंभीर, होटल कारोबारी पुलिस की हिरासत में
कानपुर-लॉक डाउन में भी होटल व्यवसायी की बेकाबू कार ने घंटाघर चौराहे में बुजुर्ग समेत दो लोगो मारते हुए दुकानो में जा टकराई। घायल बुजुर्ग युवक को गंभीर हालत में पुलिस ने बाल भिजवाया, जिसमें सिर में चोट लगने से युवक की हालत नाजुक है। वहीं पुलिस ने होटल व्यवसाई को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि शनिवार की रात को माल रोड की तरफ से रफ्तार में आ रही कार ने भूसाटोली चौराहे में सबसे पहले एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जो उछल कर कार के डंपर में गिरा। इसके बावजूद कार नहीं रुकी और एक गाय के टक्कर मारते हुए घंटाघर मस्जिद नीचे बनी दुकानों से जा टकराई तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर एक बुजुर्ग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया युवक के सिर में चोट होने के चलते उसे रीजेंसी सालबेदिया जिसका नाम मनीषा है वह बुजुर्ग ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी पुलिस ने कार चालक होटल व्यवसाई सुरेंद्र कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया जो गुड़ मंडी के पास बने रॉयल होटल के मालिक है। अस्पताल भिजवाया। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हैलट रिफर कर दिया गया। होटल वसई नशे की हालत में था पुलिस कार चालक का मेडिकल करा रही है। हरबंश मोहाल थाना इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भेज दिया गया है। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments
Post a Comment