Kanpur-कोरोना व नशा मुक्त भारत के लिए ज्योति बाबा ने किया गंगा में सूर्य नमस्कार
कानपुर-कोरोना व नशा मुक्त भारत के लिए गंगा में सूर्य नमस्कार कर सभी को फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने का आवाहन किया, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ ,करोना मिटाओ अभियान के तहत गंगा में कोरोना मुक्त भारत के लिए सूर्य नमस्कार के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । ज्योति बाबा ने कहा कि सेकंड लॉक डाउन पीरियड में अपनी सकारात्मक सोच को बढ़ाने के लिए सिगरेट, पान मसाला व तंबाकू तथा अन्य नशे को ना लें । क्योंकि सिगरेट का धुआं भी कोरोनावायरस का वाहक बन सकता है इसीलिए घर में रहने के चलते सिगरेट ना पीकर अपने बच्चों व परिवार को निरोगी बना सकते हैं । गंगा में सूर्य नमस्कार के द्वारा ज्योति बाबा ने मां गंगा से प्रार्थना की कि हे मां गंगे भारत को करोना मुक्त बनाकर हम सबको स्वस्थ बनाएं । ऑनलाइन संविधान रक्षक दल के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र कश्यप, स्वास्थ्य सैनिक राकेश चौरसिया व आलोक मेहरोत्रा ने सभी भारतीयों से अनुरोध किया, कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा हम सबको कोरोना मुक्त बनाने के लिए पान मसाला ,तंबाकू ,सिगरेट पर लगाए गए पूर्ण प्रतिबंध को मिलकर सफल बनाना ही होगा । ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक दीप कुमार मिश्रा सी ए, डॉ. शरद बाजपेई नेत्र सर्जन, वरिष्ठ समाजसेवी व्यापारी नेता दीपू जयसवाल ने जोर देकर सभी से फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर कोरोनावायरस को भगाने में माननीय मोदी और योगी जी के संकल्प को पूरा करने का आवाहन किया.
Comments
Post a Comment