#Kanpur-कोरोना कहर के बीच Good News आज कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नही

कानपुर-कोरोना संक्रमितों की रोजाना बढ़ते आंकड़े के बीच गुरुवार को अच्छी खबर मिली GSVM मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 71 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें आज कोई भी कोरोना पॉजीटिव  का केस नहीं मिला है। गुरुवार को कानपुर नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत टेस्टिंग कराई गई है जाजमऊ, कैंट,  मेडिकल कॉलेज  कैम्पस के आस-पास चुन्नीगंज क्षेत्र तथा पुराने पॉजिटिव आए कोरोना केसों के क्लोज सम्पर्क में आने वालों को  कोरोंटाइन में रखते हुए उनकी भी सैंपलिंग कराई गई है। अभी तक 80 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं वर्तमान समय में क्षेत्रों में टीमों द्वारा सैंपल लिए जा रहे है।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों में भ्रांति है कि सैंपल लेते समय उसमें कुछ लगा  रहता है जो लोग रोजा रह रहे है उनके लिए उन्होंने  स्पष्ट करते हुए बताया कि सैंपल लेने में केवल उसमें  आगे रुई लगी होती है दवा अंदर टियूब  में  रहती है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपना समय निर्धारित कर दे उसी समय के हिसाब से टीमें  भेजकर सैंपल लिया जा सकेगा।


सीएमओं बोले टेस्ट बहुत है जरूरी 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर डॉ0 अशोक कुमार शुक्ला ने बताया की टेस्ट बहुत जरूरी है जिससे पता चलेगा कि हम किस दिशा में जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन