KANPUR-कोरोना का कोहराम-महिला दारोगा के रिश्तेदार भी संक्रमित..

कानपुर-सोमवार आई हैलट की रिपोर्ट में 18 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें 12 संक्रमित कुलीबाजार और पांच अनवरगंज क्षेत्र के हैं। वहीं, एक संक्रमित की पुष्टि निजी लैब की रिपोर्ट से हुई है। अनवरगंज निवासी यह कानपुर में तैनात महिला दारोगा के रिश्तेदार है। डेंजर जोन बन चुके कुली बाजार में कुल संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने कुली बाजार, अनवरगंज और कर्नलगंज क्षेत्र से 115 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए जीएसवीएम की कोविड-19 लैब में भेजे थे। इसमें 103 की जांच हुई और रविवार रात 1.30 बजे रिपोर्ट मिली। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के अनुसार 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 86 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। औरैया के हालेपुर गांव की भी एक महिला कोराना संक्रमित मिली है। यहां संक्रमित की संख्या दस हो गई है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।