Kanpur :-कोरोना का कोहराम, 20 और पॉजिटिव शहर में संख्या हुई 185
कानपुर-शहर में रविवार की दोपहर में आई जांच रिपोर्ट में 20 और कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के साथ कुल आंकड़ा 185 हो गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की शनिवार दोपहर आई जांच रिपोर्ट में मिले 20 पॉजिटिव केस में मन्नापुरवा के एक परिवार के दस सदस्य और दस मामले कर्नलगंज क्षेत्र के हैं। शहर में कुल मामलों में तीन की मौत हो चुकी है और एक बुजुर्ग व छह जमाती ठीक हो चुके हैं दो और मरीजो की रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आयी थी इस तरह मौजूदा समय में 173 एक्टिव केस हैं।
सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला ने रविवार सुबह बीस नए कोरोना पॉजिटव केस की पुष्टि करते हुए बताया है कि अभी तक पुरुष ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं। लेकिन, रविवार को आई रिपोर्ट पहली बार महिलाओं की संख्या ज्यादा है। बीस पॉजिटिव केस में 13 महिलाएं और सात पुरुष हैं। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुरुष बाहर से घूमने के बाद घर के अंदर जाकर परिवार वालों को संक्रमण दे रहे हैं। इससे सभी से निवेदन है कि लोग घरों के अंदर रहे और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सफाई का ध्यान रखें और हाथों को निरंतर धाेते रहें।
Comments
Post a Comment