Kanpur-कोरोना का कहर जारी पिता,पुत्र समेत 6 नए पॉजिटिव मिले,संख्या हुई 206

 कानपुर-कोरोना संक्रमितों की संख्या ताबड़तोड़ तरह से बढ़ती जा रही है। धीरे-धीरे करके शहर कई इलाके इसके चपेट में आते जा रहे है रोजाना बढ़ते आंकड़े से स्वस्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और अब घोषित हॉट स्पॉट से इतर नए क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। सोमवार को लालबंगला निवासी जनरलगंज के कपड़ा कारोबारी में कोरोना संक्रमण निकला तो हॉट स्पॉट के पड़ोसी इलाके लकड़मंडी और पकड़िया में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। तीनों इलाकों को हॉट स्पॉट में शामिल कर लिया गया है। बुधवार को एक-एक प्रसूता व गर्भवती और पिता पुत्र समेत कुल  6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 4 की पुष्टि GSVM के कोविड लैब में और 2 के पॉजिटिव होने की पुष्टि निजी लैब से हुई है।


बुधवार तक जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 206 हो गई। इसमें से 4 की मौत हो चुकी है, जबकि 17 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। बुधवार को हैलट के कोविड-19 आइसीयू में भर्ती 3 कोरोना संदिग्ध गंभीर मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, शहर के कुल संक्रमितों की खंगाली गई चेन में मिले 366 लोगों के नमूने लिए। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेनाझाबर, कुलीबाजार और पुलिस लाइन समेत हॉट स्पॉट क्षेत्रों से क्वारंटाइन किए गए 248 संदिग्धों के नमूने लिए। हैलट में 78 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ समेत 118 नमूने लिए गए।


शिवकटरा निवासी कपड़ा व्यापारी दुर्गा हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं। उनकी जनरलगंज में गद्दी है, वह मुंबई से कारोबार करते हैं। पुलिस के मुताबिक व्यापारी एक सप्ताह पहले दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती रिश्तेदार को देखने गए थे। वहां से 23 अप्रैल को लौटने के बाद से उनकी तबीयत खराब थी। लालबंगला के डॉक्टर के क्लीनिक में दिखाया। उन्होंने संदेह के आधार पर कोरोना टेस्ट कराया, जो पॉजिटिव निकला। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। नगर निगम की टीम ने सोसाइटी और क्लीनिक में सैनिटाइजेशन किया। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है।


रेलबाजार के पकड़िया तिराहे के रस्सी वाली मस्जिद के पास रहने वाले डॉक्टर की गर्भवती पत्नी की भी निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आईं हैं। उन्हें हैलट के जच्च-बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैलट के जच्च-बच्च अस्पताल में भर्ती प्रसूता भी कोरोना पॉजिटिव आईं हैं। कर्नलगंज क्षेत्र के लकड़मंडी निवासी 50 वर्षीय व्यापारी भी कोरोना संक्रमित निकले। जाजमऊ पुलिस चौकी के सामने रहने वाले पिता-पुत्र भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि बुधवार को आई 219 नमूनों की रिपोर्ट में 215 निगेटिव हैं। कोविड लैब से 4 और निजी लैब से 2 पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। उनके स्वजन क्वारंटाइन करा दिए गए हैं।


संक्रमित महिलाओं के घर में कोई सदस्य पॉजिटिव नहीं
संक्रमित दोनों महिलाओं के घर में कोई पॉजिटिव नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दोनों महिलाओं के घरों के 12 लोगों को हलीम कॉलेज में क्वारंटीन किया है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।