Kanpur-195 मरीजों में से मदरसे के 40 छात्र कोरोना पॉजिटिव,डिप्टी सीएम ने शहर के पत्रकारों का जाना हाल

▶यूपी में आगरा के बाद कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट कानपुर बन चुका है। यहां मरीजों की संख्या 195 तक पहुंच गयी है। बड़ी खबर ये हैं कि इनमें मदरसे के 40 छात्र हैं। कानपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं। जिले में अबतक 195 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इन आकड़ों के बीच सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से लगभग 40 मदरसे के छात्र कोरोना संक्रमित हैं। 


कानपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं और इन आकड़ों को बढ़ाने में मुख्य भूमिका जमातियों की है। यही नहीं



दिल्ली मरकज से निकल कर जमाती कानपुर की मछरिया मदरसे, जाजमऊ के असर्फाबाद मदरसे और कुलीबाज़ार के मदरसे में गए थे जिसके बाद कानपुर में लगभग 40 छात्र पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें अधिकतर बिहार, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।


डिप्टी सीएम ने शहर के पत्रकारों का लिया हालचाल...  


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कानपुर के पत्रकारों को फोन करके लिए उनके हाल-चाल लिए और कहा, आपलोग भी असली कोरोना योद्धा हैं जो इस विषम परिस्थिति में भी दूसरों तक जरूरी खबरें पहुंचाने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी ने शहर के भी हालचाल पूछे और कहा कि आप सुरक्षित रहिए, मैं हालचाल लेता रहूंगा.फील्ड में रहने के कारण पत्रकारो से भी Covid19 की जाँच करवाने की अपील की गौरतलब है कि बीते दो दिनों में कानपुर के दो पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।