कानपुर : संक्रमण का खतरा बढ़ा, 15 कोरोना पॉजिटिव बेचते थे सब्जी।


कानपुर के कुली बाजार और अनवरगंज में मिले 17 पॉजिटिव कोरोना केसों में 15 सब्जी कारोबारी निकले है। 12 सब्जी की दुकानें कुली बाजार और बादशाही नाका में लगा रहे थे। तीन सब्जी के आढ़ती का काम कर रहे थे। दो अन्य कारोबार में शामिल हैं। सब्जी की दुकान लगाने की हिस्ट्री सुनकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के हाथ-पांव फूल गए हैं। इससे बड़ा खतरा पैदा होने की आशंका है। ऐसे में स्क्रीनिंग की रणनीति बदल दी है।


पॉजिटिव केसों के कारोबार से मिली हिस्ट्री में पता चला है कि सभी पॉजिटिव नियमित तौर पर कुली बाजार की मस्जिद इनायत में नमाज पढ़ते थे। मस्जिद में आए जमातियों से उनका सम्पर्क कब हुआ है? इस बारे में वह नही बता पा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उस क्षेत्र में कड़ाई से लाकडाउन होने की वजह से सब्जी की दुकान बंद किए हुए थे, मगर इनका ताल्लुक सब्जी कारोबार से रहा है सभी एक ही कारोबार कर रहे थे इसलिए एक-दूसरे के यह संपर्क में थे।


वायरस का सोर्स पता करने को रणनीति बदली


पॉजिटिव केसों की नए सिरे से स्क्रीनिंग शुरू की गई है। मसलन अब जमातियों के पहले सम्पर्क में आए लोगों और उनके निकट सम्बंधी पहले कैटेगरी में होंगे। और इनके सम्पर्क में आया पहले व्यक्ति से दूसरे होने वाले संक्रमित दूसरी कैटेगरी में होंगे। सीएमओ के मुताबिक संक्रमण के सोर्स और नेटवर्क का पता लगाना जरूरी है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन