कानपुर पुलिस की अनोखी सजा, बुजुर्ग भक्त को सजा देते थानेदार का वीडियो वायरल


कानपुर- लॉक डाउन का उलंघन करने वाला जरूर दंडनीय है लेकिन अपने घर के पास एक मैदान में बना पीपल के पेड़ पर फूल व जल चढ़ाने  जा रहे एक  बुजुर्ग को पनकी पुलिस के थानेदार ने जो सजा दी है उससे देख कर हर कोई हैरान है  यह वीडियो वायरल सोशल साइट पर हो रहा है अगर सुनसान जगह पर चारो ओर कोई नही है जो इस वीडियो में दिख रहा है पनकी सब्जी मंडी  के पास एक पीपल का पेड़ व निर्माणाधीन मंदिर जो कि अभी कार्य चल रहा है एक बुजुर्ग  जो कि हाथो में फूल की थाली हाथो में जल चढ़ाने का लोटा लिए था उसको जमीन पर बैठकर चलने की सजा दी गयी और उससे कहा गया कि बोलो ब्रह्मदेव की जय बोलते हुए ऐसे ही जाओ पेड़ तक एक बुजुर्ग को यह कि तरह लॉक डाउन का पालन करने के लिए प्रेरित किया  जाए उसकी पनकी थानेदार विनोद सिंह ने नई थेरपी अपनाई है।


वही कानपुर क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर अजय कुमार की माने  तो पनकी पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ उसकी जांच कराई जा रही है  हालांकि पनकी थाना अध्यक्ष विनोद सिंह ने इसे लॉक डाउन का उलंघन बताया है मामले की जांच कर कार्यवाही की बात की है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।