कानपुर में थ्री प्लाई मास्क बना कर, मुफ्त बाँटने में जुटे अरविंद शुक्ला।


कानपुर-दूसरों की मदद के लिए इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। समूची दुनियां में उत्पन्न कोरोना संकट ने लोगों को दूसरों की मदद के लिए प्रेरित करने का भी काम किया है। इस संकट में जिला के लोग भी लाचार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी तरह की बात को शहर में रहने वाले अरविंद शुक्ला ने अपने साथियों के साथ कर दिखाया है। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क बनाने का काम शुरू किया, पेशे से व्यापारी अरविंद ने अपने साथी मनोज शर्मा से बात की और अपनी सेविंग से पैसे निकाल कर अपने एक साथी की फैक्ट्री में मास्क बनवा कर शुरू कर दिया।



अरविंद शुक्ला ने बताया कि वो और उनके साथी अब तक निशुल्क 20 हजार मास्क वितरण  कर चुके है प्रतिदिन तैयार हुए मास्क वो शहर के डीएम , डीआईजी, एसपी ट्रैफिक और विभिन्न थानों में वितरण कर रहे है। एक ओर जहाँ विश्वव्यापी महामारी करोना के चलते हर कोई लांकडाउन के चलते अपने-अपने घरों में हैं। वहीं दूसरी ओर मुसीबत की इस घड़ी में अरविंद शुक्ला और उनके साथी मिसाल बनकर लोगों के लिए आगे आए हैं । 


अपने पैसे से खरीदा कपड़ा और साथी तैयार कर रहे मास्क इसमें आने वाले खर्च को भी इस परिवार के सदस्य स्वयं निर्वहन करेंगे। अरविंद ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि लोग इतनी भंयकर बीमारी जिसका अभी तक कोई सम्पूर्ण इलाज तक इजाद नहीं हो पाया है उसके बचाव के लिए मास्क तक नहीं लगा रहे हैं तो उन्होंने निशुल्क मास्क वितरण की ठानी । पहले तो कुछ मास्क खरीद कर निशुल्क वितरित किये गए परन्तु बाद में साथियों के आग्रह पर विजय नगर स्थित अपने दोस्त की फैक्ट्री पर आकर यही से कपड़े के मास्क बनाकर निशुल्क वितरण करने का अभियान शुरू कर दिया। इसके साथ ही पुरे क्षेत्र के अन्य लोगों को भी आह्वान किया गया है कि वो सभी अपने अपने क्षेत्र में इस महामारी के बचाव के लिए समाज सेवा में तत्पर रहें व जागरुकता अभियान घर बैठे ही सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से चलाएं। सावधानी ही बचाव, लोग अपने घरों में रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन